मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 जून: प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अपनी डिस्पेंसरी का एनुअल-डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में डिस्पेंसरी पर एक मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें मिनोपोज सोसाइटी की डॉ० सोनल गुप्ता, डॉ० नीति कौतिश, डॉ० ईशा वधावन और डॉ०रविन्द्र कौर आदि शहर के जाने-माने डाक्टरों ने भाग लिया। कैम्प में सैकड़ों मरीजों का चैकअप किया गया और उन्हें मुफ्त में शुगर, ब्लड प्रेशर और खून की जांच भी की गई। इसके साथ डॉ० रूमि मल्होत्रा ने भी अपनी टीम के साथ डेंटल हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन करके लोगों के दातों का चैकअप किया और दातों के बचाव और बीमारी के बारे में उन्हें अवगत कराया।
साथ ही साथ प्रोत्साहन ट्रस्ट द्वारा इस अवसर पर एक विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने सपत्नीक मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए प्रोत्साहन ग्रुप के कार्यो की प्रशंसा करते हुए नारी शक्ति द्वारा किए गए कार्यो के लिए उनको बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन वूमैन सोसाइटी समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करती है कि औरतें भी बहुत कुछ कर सकती है।
सैक्टर-9 के आरडब्लयू के अध्यक्ष रणवीर चौधरी और संजय भाटिया ने भी प्रोत्साहन ग्रुप को बधाई दी।
इस अवसर पर नरेश गुप्ता, विनोद मित्तल, विवेक सरना, संजीव मित्तल, उमेश गर्ग, सुरेश बंसल, विनोद बंसल, सतीश गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
काबिलेगौर रहे कि प्रोत्साहन सोसाइटी की प्रधान मधु गुप्ता, उपाध्यक्ष नमृता मित्तल, संजना गर्ग, रमा सरणा, कान्ता बंसल, रिक्की चौधरी, राज गर्ग, शिखा कश्यप, आशा शर्मा, पूजा बंसल, प्रभा गोयल, इन्दू केजरीवाल, रेखा जिंदल, वंदना मदान, आशी बंसल, शशी गुप्ता, लता मित्तल, कमलेश गर्ग, निर्मल अग्रवाल आदि 24 घंटे नि:सहाय गरीब लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *