मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 4 जुलाई (महेश गुप्ता/राजकुमार भाटी एडवोकेट): निजी स्कूलों की लूट-खसोट, मनमानी व उन्हें नेताओं व अधिकारियों द्वारा दिये जा रहे संरक्षण की जानकारी देने के लिये हरियाणा अभिभावक एकता मंच द्वारा चलाये जा रहे जन-जागरण अभियान के तहत सैक्टर 7-10 मेन मार्केट में नुक्कड़ नाटक ‘जागो अभिभावक जागोÓ का मंचन किया गया। इस नाटक के माध्यम से निजी स्कूलों द्वारा छात्र व अभिभावकों को दी जा रही प्रताडऩा व अभिभावकों की डीसी, डीईओ, सांसद व विधायक के द्वारा कोई भी मदद ना करने का सजीव नाट््य रूपांतरण दिखाया गया। सब तरह से निराश पीडि़त अभिभावक, पिछले कई सालों से अभिभावकों की मदद कर रहे अभिभावक संगठन हरियाणा अभिभावक एकता मंच के पास जाता है जिसके माध्यम से उसकी परेशानी दूर होती है। यह नुक्कड़ नाटक सैक्टर 7-10 मार्केट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा व बेटी बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक हरीशचंद आजाद, वरिष्ठ सलाहकार तिलकराज शर्मा के सहयोग से पेरेंट्स एसोसिएशन एपीजे, डीएवी, रेयान, मानव रचना, आयशर, जीवा, मार्डन के अभिभावकों द्वारा किया गया।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी. शर्मा, संरक्षक सुभाष लांबा, प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा, जिला अध्यक्ष शिवकुमार जोशी, जिला सचिव डा. मनोज शर्मा, रैली प्रबंधक आई.डी. शर्मा ने नाटक देखने आये सभी अभिभावकों से मंच के बैनर तले 10 जुलाई रविवार को तेरापंथ भवन डीएलएफ सैक्टर-10 में होने वाली अभिभावक हल्लाबोल रैली में भाग लेने का निमंत्रण दिया जिसे अभिभावकों ने हाथ उठाकर स्वीकार किया।
उन्होंने कहा कि नाटक के माध्यम से उन्हें जो सीबीएससी शिक्षा नियमावली व हुडा के नियम व कानूनों की जानकारी प्रदान की गई है उससे वे काफी जागरूक हुये है और अब वह खुलकर मंच का साथ देंगे और निजी स्कूलों की मनमानियों का खुलकर विरोध करेंगे।
नाटक के समापन पर 7-10 मार्केट एसोसिएशन की ओर से सभी नाट््य कलाकारों व मंच के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।

DSCN3244

DSCN3252

DSCN3296

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *