मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 जनवरी (नवीन गुप्ता): फरीदाबाद निगम सभागार में आयोजित अल्टीमेट नृत्य प्रतियोगिता में मथुरा, पलवल, गुरुग्राम, दिल्ली व फरीदाबाद की विभिन्न नृत्य अकादमियों व स्कूलों के लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक अरुण गिल, ममता दिलावरी, तानिया अरोड़ा व राजेश मौर्य उपस्थित थे। यह प्रतियोगिता सेंट सीएलआर प्ले स्कूल तथा प्रीसियस डांस अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ।
फौगाट स्कूल की हिमांशी कक्षा पांचवी ने जूनियर केटेगरी में क्लासिकल शोलो नृत्य करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। शालू नेगी ने वरिष्ठ वर्ग में बॉलीवुड नृत्य स्टाइल में हे ईस्वर हे अल्लाह ये पुकार सुन ले  कंटेम्पोरेरी डांस करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। रानू गुरुंग कक्षा चौथी की छात्रा ने डूबी-डूबी नामक गीत पर छाते के साथ बेहतरीन प्रस्तुति देकर तीसरा स्थान हासिल किया।
फौगाट स्कूल के निर्देशक सतीश फौगाट ने बच्चों के चहुंमुखी विकास की ओर बढ़ते कदमों की सराहना की और विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और अपने संबोधन में कहा कि नृत्य एक कला है, एक साधना है, शारीरिक और मानसिक मजबूती का माध्यम है। स्कूल पंहुचने पर विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनकी होंसला अफजाई में सादे कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस मौके पर स्कूल स्टाफ विक्की भारद्वाज, कुनाल राजपूत, दीप चंद, गोविन्द सिंह, महावीर सिंह जादौन, सोनू हुड्डा, निर्मल, ज्योति, हिमानी, वीना, शहनाज, रेनू माथुर, मोनू बेनीवाल, जीशान अली, हेमलता, पूनम श्रीवास्तव, माया, शशि मिश्रा, प्रधानाचार्या निकेता सिंह, चेयरमैन चौधरी रणवीर सिंह, पूर्णिमा रावत, विभा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *