मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 सितंबर (जस्प्रीत कौर): शहर में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसे वायरलों के बढ़ते प्रकोप के बावजूद भाजपा सरकार व प्रशासन के कुंभकर्णीय नींद में सोए हुए होने के चलते अब छात्र नेताओं ने सुध लेने की पहल शुरू कर दी है। वायरल के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप धनकड़ व जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने सैक्टर-16 स्थित पं० जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में अपने खर्चे पर फॉगिंग कराने की एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने यंग फॉर इंडिया के सदस्यों के सहयोग से फॉगिंग की।
मशीनों से पं० जवाहर लाल नेहरू कॉलेज परिसर में जाकर फॉगिंग की। प्रदेश उपाध्यक्ष( प्रदीप धनकड) व जिला अध्यक्ष (कृष्ण अत्री)स्वयं अपने देख-रेख में फॉगिंग के कार्य को पूरा करवा रहे है। इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष(प्रदीप धनकड़ )ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुकी है, जो सरकार शहर से गंदगी व साफ-सफाई न करवा सके, भला ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का क्या हक है? उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि पिछले करीब एक महीने से शहर के सभी अस्पताल डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसे वायरलों के पीडितों से भरे हुए है, बावजूद इसके प्रशासन व सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष (कृष्ण अत्री) ने कहा कि डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसे बीमारी का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग कुंभकरर्णीय नींद में सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मानो किसी बड़ी महामारी के फैलने का इंतजार कर रहे है। कॉलेज में भी हर दूसरा छात्र इस बीमारी की चपेट में हैं। वायरल के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने यंग फॉर इंडिया की मदद से कॉलेज परिसर में फॉगिंग कराने का निर्णय लिया ताकि मच्छरों से बढ़ते वायरल के प्रकोप को रोका जा सके। अत्री ने भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा कि सरकार सिर्फ विकास की लम्बी-लम्बी बातें करती है लेकिन शहर में फैली गंदगी और उससे होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही।
इस मौके पर एनएसयूआई से प्रदेश सचिव लोकेश गौड़, अभिषेक वत्स, पुनीत कौशिक, रोहित चौहान, विजय चौहान, मनीष बैंसला, बिज्जू गौतम, आकाश पंडित सहित अनेक छात्र मौजूद थे।

2

1

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *