मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 जून: CBSE की 10 वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार संजय कालोनी, सेक्टर-23 स्थित मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बुलंदियां हासिल की है। 10वीं की परीक्षा में इस बार स्कूल के 8 बच्चों ने 10 CGPA में स्थान हासिल कर स्कूल के साथ अपने अभिभावकों और अध्यापकों का नाम रोशन किया है। शानदार परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के चेयरमैन ओपी परमार ने बच्चों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी है।
इस अवसर पर मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ओपी परमार ने बताया कि इस बार उनके स्कूल के 231 बच्चों ने सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। इनमें 8 बच्चों ने 10 सीजीपीए में स्थान हासिल किया है। इसके अलावा 72 बच्चों ने मैरिट और 107 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है। अंग्रेजी विषय में 60, एसएसटी में 46, विज्ञान में 42, हिंदी में 57 और गणित में 41 बच्चों ने मैरिट में स्थान प्राप्त किया है।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन ओपी परमार और प्रबंधक जितेंद्र परमार ने कहा है कि बच्चों और अध्यापकों द्वारा किए गए कठिन परिश्रम के कारण ही यह शानदार परीक्षा परिणाम आया है। शानदार परीक्षा परिणाम आने पर स्कूल में जमकर जश्न मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *