मैट्रो प्लस से कृष्ण आर्य की रिपोर्ट
पुन्हाना (मेवात), 31 अक्टूबर: वक्फ बोर्ड के चेयरमैन व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त पुन्हाना विधायक रहीशा खान ने लोगों द्वारा लगाए जा रहे वक्फ बोर्ड की संपति को सस्ते में लीज पर देने के आरोपों को सिरे से नकारकर इसे अपने खिलाफ विपक्ष व कुछ दलालों की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि न तो वक्फ बोर्ड की संपत्ति को सस्ते दामों में लीज पर दिया गया है, और न ही किसी भी इदगाह की जमीन को लीज पर छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी नेता व दलाल प्रवृति के लोग उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। ये आरोप केवल सरकार को तथा उन्हें बदनाम करने की एक साजिश है। उक्त बातें रहीश खान ने पत्रकार वार्ता में कही।
राज्यमंत्री रहीश खान ने बताया कि कुछ लोगों ने उन पर फरीदाबाद में इदगाह की भूमि को लीज पर देने का आरोप लगाया है जिसका उक्त लोगों ने ईदगाह का नक्शा भी दिखाया है, जो कि सरासर झूठ है। उन्होंने कहा कि उक्त लोगों को पता ही नहीं है कि कौन सी जमीन लीज पर दी गई है। रहीश खान ने बताया कि जो भूमि लीज पर दी गई है, वह जमीन ईदगाह से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन कुछ लोगों का अवैध कब्जा था। जिसे कि वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने अपने कब्जे में लेकर बोर्ड की आय बढाने के लिए लीज पर दिया है। उन्होंने बताया कि जमीन को सबसे उंची बोली लगाने वाले को नियमानुसार दिया गया है। जमीन को लीज पर देने के लिए पूरी पारदर्शिता बरती गई है।
उन्होंने आरोप लगाने वाले लोगों पर हमला बोलते हुए कहा कि आरोप लगाने वाले लोग पहले पूरी जानकारी लें, फिर उन पर आरोप लगाऐं। जानकारी लेने के बाद वे स्वयं को गलत पाएगें। उन्होंने कहा कि कुछ आरोप लगाने वाले नेताओं व दलाल किस्म के लोगों ने वक्फ बोर्ड के संपत्तियों पर भी अवैध कब्जे करा रखें हैं। जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *