मेले में आपातकाल की स्थिति में लोगों की सहायता के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं: सुमिता मिश्रा
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद: 15 जनवरी: 30वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पर्यटन विभाग द्वारा होटल राजहंस बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश के पर्यटन मंत्री प्रो०रामबिलास शर्मा पत्रकारों को कोई भी नई जानकारी देने में नाकाम रहे। पूर्व से प्रचारित मात्र कुछ बिंदु ही पर्यटन मंत्री ने प्रमुखता से पत्रकारों के सामने रखे। कुल मिलाकर पर्यटन मंत्री की यह प्रेस कांफ्रेंस पत्रकारों के लिए नई बोतल में पुरानी शराब की कहावत की तरह ही साबित हुई। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से सूरजकुंड मेले के लिए तैयार पोस्टर और ऑडियो-विडियो का विमोचन भी किया गया।
होटल राजहंस में आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस बार फोकस कंट्री एक की बजाए दो देश चाईना और जापान होंगे जबकि स्टेट थीम तेलंगाना प्रदेश का रहेगी। उन्होंने बताया कि मेले में स्कूली बच्चों, लड़कियों और विकलांगों का प्रवेश मुफ्त रहेगा। इसके अलावा महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के छात्रों को 50 प्रतिशत छूट के साथ मेले में एंट्री टिकट प्रदान किए जाएंगे।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि मेले में हरियाणा के पर्यटन एंबेसडर फिल्म स्टार धर्मेंद्र विशेष तौर पर शामिल होंगे। उन्होंने संभावना जताई कि इस बार मेले का उद्वघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ-साथ स्वच्छता अभियान और डिजिटल इंडिया पर भी मेले में खास आयोजन किए जाएंगे और आने वाले लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाएगा। मेले में खरीद-फरोख्त पर किसी प्रकार का वेट आदि नहीं होगा।
श्री शर्मा ने बताया कि पिछले साल मेले में 18 लाख लोगों और 26 देशों के शिल्पकारों ने भाग लिया था, जिनकी संख्या इस बार बढ़ सकती है। उन्होंंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को मेले में शामिल होने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से विशेष बसें चलाई जाएंगी और अधिक से अधिक स्थानों पर टिकट बुकिंग के प्रबंध किए जाएंगे।
बडख़ल और सूरजकुंड झील के सूखे रहने और इसको भरने की दिशा में सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं, इसका पर्यटन मंत्री प्रो०रामबिलास शर्मा पत्रकारों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस प्रोजेक्ट को मेगा प्रोजेक्ट बताने के अलावा मंत्री महोदय यह साफ करने में नाकाम रहे कि यह प्रोजेक्ट कब तक सिरे चढ़ पाएगा।
वहीं पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव सुमिता मिश्रा ने बताया कि मेले में सुरक्षा को एक अह्म मुद्दा बताते हुए बताया कि मेले में पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के लिए मेला क्षेत्र को पांच जोन में विभाजित किया गया है और आपातकाल की स्थिति में लोगों की सहायता के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिसर में चारों तरफ हाई रेजुलेशन के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है।
साथ ही उन्होंने देश के उन शिल्पकारों/क्राफ्ट्मैन से बिना बुलाए ना आने की अपील भी की जिनको यहां स्टॉल लगाने के लिए कंफ्रमेशन नहीं मिली है।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग की मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक टेकचंद शर्मा, मूलचंद शर्मा, भाजपा के जिला प्रधान गोपाल शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गौड़, एडवोकेट अश्विनी त्रिखा और भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य लाला ईश्वरदयाल गुप्ता आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।

अपडेट नहीं थे मंत्री जी
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बातचीत में पर्यटन मंत्री विभाग की मेले की तैयारियों को लेकर अपटेड नजर नहीं आए। हेलीकाप्टर से लोगों को मेला क्षेत्र की नजारा कराने की योजना को उन्होंने इस बार पहला प्रयास बताया, जबकि विगत वर्षों में भी यह प्रबंध होता रहा है। वहीं सबसे बड़ी बात तो यह रही कि मेले के प्रवेश टिकट के बढ़ाए जाने वाले शुल्क को लेकर भी मंत्री जी अनजान थे। उन्होंने पत्रकारों के पूछे जाने पर कहा कि मेले के प्रवेश टिकट शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी, लेकिन प्रधान सचिव ने इस दौरान उन्हें टोकते हुए बताया कि शुल्क बढ़ाया जाएगा। इस पर पर्यटन मंत्री चुप हो गए।

छूट नहीं रहा कुर्सी का मोह

नेताओं पर हावी रहने वाला कुर्सी का मोह इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गौड़ से छूटता नहीं दिखाई दे रहा है। जिले में नया अध्यक्ष चुने जाने के बावजूद पार्टी के वीवीआईपी लोगों के साथ अगली पंक्ति में शामिल होने का कोई प्रयास अजय गौड़ चूकना नहीं चाहते। लगातार कई कार्यक्रमों में इस बात की चर्चा होने के बावजूद शुक्रवार को सूरजकुंड में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भी पूर्व जिला अध्यक्ष पर्यटन मंत्री के साथ चिपके रहे।IMG_9664 j3

j1

j2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *