Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़, 31 जुलाई:
प्रदेश के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज श्रीमती सुषमा स्वराज महिला पीजी कॉलेज में आयोजित विशाल पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत की। कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर संस्था के सभी सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। यह विशाल पौधारोपण भारत विकास परिषद संस्कार शाखा, गोविंद शाखा और रोटरी ग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से लगाया गया।
संस्थाओं द्वारा 531 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे शामिल है।

संस्कार शाखा के संरक्षक अमर बंसल ने कहा वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। वृक्ष वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के साथ-साथ जल प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी अहम भूमिका निभाते है।

वहीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पौधारोपण प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में करना चाहिए ।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी संस्थाओं को बधाई दी कि पौधारोपण जैसा शुभ कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है। हरियाणा सरकार पौधारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाती है।
उन्होंने कहा कि शहर में 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वन विभाग से जिसे जितने भी पौधों की जरूरत है उतने पौधे वहां दिए जा रहे हैं। वन विभाग शहर की सभी संस्थाओं के साथ मिलकर शहर को हरा-भरा कराने का भरसक प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने सभी शुभ कार्यों के मौके पर पौधारोपण करना चाहिए। उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ढ्ढमनोहर लाल ने बल्लभगढ़ विधानसभा में एक और को-एड कॉलेज की मंजूरी दी है जिसमें बेटा और बेटी दोनों एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे । यह कॉलेज सेक्टर–23 में बनाया जाएगा, जिसका कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल रितिका गुप्ता, अमर बंसल, अनिल गर्ग, सुनीता रानी, अनूप गुप्ता, किरन शर्मा, अजय शर्मा, योगेश बंसल, राम भारद्वाज, संजीव शर्मा, जितेन्द्र जैन, कैलाश शर्मा, रमन सूद, , दिनेश मंगला, सौरभ गुप्ता, अरुण बजाज, शकुंतला, ऊषा शर्मा, सपना जैन, शालू शर्मा, नीरू, गौतम चौधरी, रजनी अग्रवाल, गीता बख्शी, रवि गर्ग, देवेन्द्र गर्ग, सुनील मंगला, दिनेश मंगला, निर्वतमान पार्षद दीपक यादव, शिक्षाविद दीपक यादव सहित सेक्टर-2 और त्रिखा कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *