मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 11 मई (महेश गुप्ता): 14 मई को होने वाली देश की पहली डिजिटल रैली के सम्बंध में आज सैक्टर-15ए जिम खाना क्लब में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक विपुल गोयल और जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। विधायक विपुल गोयल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि सीएम मनोहर लाल खट्टर 14 मई को फरीदाबाद में देश की पहली डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे। सैक्टर-17 स्थित मॉर्डन स्कूल, ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में देश की पहली इंटरैक्टिव डिजिटल रैली की शुरूआत फरीदाबाद से की जा रही है। इसके लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग जगाहों पर 15 से अधिक बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। इनकी मदद से लोग सीएम को और सीएम लोगों को देख सुन और बात कर सकेंगे। इतना ही नहीं इस रैली का फेसबुक, यू ट्यूब 360 डिग्री, जिसके द्वारा आप किसी भी एंगल से रैली को देख सकते है, जैसी तमाम सोशल साइट्स और न्यूज चैनलों में लाइव प्रसारण किया जाएगा। साथ ही विधायक विपुल गोयल ने बताया कि एयरकंडीशन ऑडिटोरियम में करीब 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इनमे हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू, कृषि मंत्री ओपी धनखड़, लोकनिर्माण मंत्री राव नरबीर, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, स्थानीय विधायक, स्थानीय व्यपार मंडल, सामाजिक संगठन, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी, स्लम एरिया के प्रतिनिधि,वकील, डॉक्टर्स, सीए समेत संगठनो के प्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी भी होंगे। साथ ही विधायक विपुल गोयल ने बताया कि ऑडिटोरियम में जहां से सीएम भाषण देंगे उसके चारों ओर हरियाणा सरकार की विकासात्मक उपलब्धियों को दर्शाने वाले बड़े-बड़े डिजिटल स्र्कीन लगेंगे। इतना ही नहीं इस विकास रैली में सीएम को जो डिमांड चार्ट पेश किया जाएगा वह भी आईपैड पर होगा। जो भी मांग वहां पढ़ी जाएगी वह स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी और मंजूर या नामंजूर होने का संकेत भी तुरंत ही दिखाई दे जाएगा।

IMG_2686 (1)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *