मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 जुलाई: हरियाणा राज्य उत्पादकता परिषद के अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा ने जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्वघाटन के अवसर पर कहा कि उद्यम में बर्बादी के उन्मूलन से उत्पादकता और मुनाफे में सुधार किया जा सकता है। इसलिए कर्मचारियों को जागरूक होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बर्बादी समाप्त हो। उन्होंने कहा कि कचरे को कम करना चाहिए अन्यथा लागत में वृद्वि होगी। जेपी मल्होत्रा ने प्रतिभागियों को अपव्ययी प्रयासों की चेकलिस्ट तैयार करने, उत्पादन के मानकों को तैयार करने, क्वालिटी कंट्रोल की व्यवस्था करने की सलाह दी ताकि बर्बादी कभी उत्पन्न नहीं हो। इस प्रशिक्षण के गुणक प्रभाव के लिए श्री मल्होत्रा ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर कंपनी में अपने साथियों में से एक को प्रशिक्षित करने के लिए प्रतिभागियों को सलाह दी।
कार्यक्रम में भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट फरीदाबाद के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ए.के. गौड ने कहा कि दुर्घटनाओं में मानव शक्ति का नुकसान होता है और यह बर्बादी है। पर्यावरण की स्थिति के कारण उत्पादकता में कमी आ सकती है। सुरक्षित काम करने की आदत हमेशा उत्पादकता में सुधार करेगी। उत्पाद डिजाइन को संशोधित किया जा सकता है। प्रक्रिया प्रवाह को फिर से परिभाषित किया जा सकता है ताकि उत्पादन का समय कम हो। मशीन की निष्क्रियता बर्बादी का एक विशिष्ट उदाहरण है।
एचएसपीसी गवर्निंग बॉडी के वरिष्ठ सदस्य ए.एन. शर्मा ने संगठनों के प्रबंधन का धन्यवाद किया जिन्होंने इस प्रशिक्षण के लिए अपने कर्मचारियों को भेजा। उन्होंने प्रतिभागियों को एचएसपीसी द्वारा आयोजित ट्रेनर्स की विशेषज्ञता का फायदा उठाने और उनके संदेहों को स्पष्ट करने की सलाह दी।
प्रसिद्व लीन प्रबंधन विशेषज्ञ और ट्रेनर सुश्री संगीता शर्मा द्वारा आयोजित बर्बादी के उन्मूलन पर आधे दिन का प्रशिक्षण में टेकमसेह प्रोडक्ट्स, इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज, साई पैकेजिंग, कुबेर एंटरप्राइजेज, मितासो एप्लायंसेज, डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स, जीनस एपेरल्स नेस्टर फार्मास्यूटिकल्स, बीकानेर वाला फूड, हैला इंडिया ऑटोमोटिव, कार्तिक इलेक्ट्रॉनिक्स, रीबोन आईसो सिस्टम, शिवालिक प्रिंट्स और भारतीय वाल्व के 44 प्रतिनिधि शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में पी.के. सिंह ने परिषद् की गतिविधियों की व्याख्या की और भविष्य के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में प्रतिभागियों को सूचित किया।
जे.पी. मल्होत्रा ने पिछले एक साल में एचएसपीसी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों के प्रतीकात्मक विवरण दिए जिस में तकरीबन 84 कंपनियों के 1950 से अधिक कर्मचारी एवं अधिकारियों को एचएसपीसी द्वारा लागत में कमी के अलावा उत्पादकता और गुणवत्ता के विषय में प्रशिक्षित किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *