मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 जुलाई:
सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पौधारोपण अभियान के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांव मलेरना के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी तिगांव भगतराम विश्नोई, विशिष्ट अतिथि राव नरेंद्र सिंह सरूरपुर इंडस्ट्रीज के प्रधान एवं जिला पार्षद अवतार सारंग भी मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक प्रदीप सिंह ने की।
अतिथियों का विद्यालय के मुख्याध्यापक एवं विद्यालय के समस्त अध्यापकगणों ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा और उनकी टीम ने सभी अतिथियों को पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को पौधारोपण एवं जल संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमेंं जीवन में कम से कम एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल जरूर करनी चाहिए।
विशिष्ठ अतिथि राव नरेंद्र सिंह ने पौधारोपण के विषय में विस्तार से विद्यार्थियों को अवगत कराया। मंच-संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष लोकेश शास्त्री ने करते हुए सभी विद्यार्थियों को पौधारोपण का संकल्प दिलाया।
संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने कहा कि एक पौधा पालना सौ पुत्र पालने के बराबर है। संस्था के मुख्य सचिव देवीचरण एवं सचिव सुनील शास्त्री ने बताया कि संस्था इस वर्ष भी 2500 पौधे आपसी सहयोग से संस्था के सहयोग से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगाएगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि व गांव के सरपंच कृष्णपाल यादव के हाथों से स्कूल के मुख्याध्यापक के साथ मिलकर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्था के महासचिव एवं बीके अस्पताल के सुपरवाईजर सुभाष गहलोत ने टीवी एचआईवी स्वास्थ्य स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक किया। मुख्यातिथि ने संस्था की सामाजिक कार्यों के लिए संस्था के सभी पदाधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। स्कूल के मुख्याध्यापक प्रदीप सिंह ने विद्यालय के प्रांगण में इस पुण्य कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं आश्वासन दिया कि जो भी पौधे आज विद्यालय के प्रांगण में लगाए गए हैं उन सबको अपने बच्चों की तरह देखभाल कर हम सभी मिलकर विद्यार्थी मिलकर पालेंगे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, संस्था के उपाध्यक्ष ओमदत्त शास्त्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० प्रवेश लांबा, महासचिव सुभाष गहलोत, संस्था के मुख्य सचिव देवीचरण, सचिव सुनील शास्त्री, विपिन हुड्डा, विनय चौधरी, जितेंद्र, पवन, मलिक, लवली, बबलू, लक्की, दीपक, अमरदीप, रवी, गांव के सरपंच कृष्णपाल यादव, विद्यालय के मुख्याध्यापक प्रदीप सिंह, प्राईमरी विद्यालय के प्रभारी राकेश कुमार, मास्टर कृष्ण कुमार, मास्टर संजय शर्मा, मास्टर रविंद्र शर्मा, मंजू वाला, शालिनी गुप्ता, मंजीता चौधरी, सुधा रानी व गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में सौ पौधे जामुन, पिलखन, सांगवान, अमरूद, बरगद, पीपल, तुलसी, नीम, कदम के पौधे रोपित किए गए। आगे भी संस्था समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन आपसी सहयोग से करती रहेंगी। संस्था की पूरी टीम ने विद्यालय के मुख्याध्यापक विद्यालय के सभी अध्यापकगण का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए आए अतिथियों का धन्यवाद किया
इस मौके पर विशेष रूप से पूरे संस्थान ने सभी के साथ मिलकर कार्यक्रम में विजय दिवस पर शहीदों को नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *