मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 नवंबर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दयालपुर के प्रांगण में ग्राम पंचायत के सहयोग से प्रतिभावान खिलाडिय़ों के सम्मान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राजेन्द्र बीसला ने की। समारोह में मुख्य अतिथि चेयरमैन भूपेन्द्र हुड्डा एवं गांव की सरदारी ने पगड़ी बांधकर सम्मान किया व फूल-मालाओं से स्वागत किया। समारोह का मंच-संचालन जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के अध्यक्ष सन्त सिहं हुड्डा ने किया। समारोह में मुख्य रूप से अभी हाल ही में 400 मीटर की दौड़ में सीबीएसी स्कूल नेशनल में गोल्ड जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विक्रान्त पांचाल व दीपक हुड्डा उर्फ बली ने आंल इंडिया पुलिस गेम में ब्रान्ज मेडल हासिल किया है। सभी ने मिलकर इनको सम्मानित किया। समारोह में विशेष रूप से पधारे कोच जूडो रेलवे परमिन्द्र हुड्डा, जूडो कोच रेलवे अजय सांगवान, रेसलिंग कोच विचित्र दहिया, अन्तर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हरियाणा पुलिस इंस्पेक्टर सुमेर अहलावत, जूडो कोच हेमन्त कौशिक, बांस्किट बांल कोच गौरव डबास, स्वीमिंग कोच प्रकाश कादयान, फैंसिग कोच कपिल, धावक ओमवीर धनखड़, सीनियर जूडो कोच शंभू झा, अनिल कोच, धर्मेन्द्र कोच को पगड़ी बांधकर सम्मान किया एवं गांव के विभिन्न प्रतिभावान खिलाडिय़ों व आसपास गांवों के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहा कि दयालपुर गांव पहले से ही राजनैतिक व खिलाडय़िों का गांव रहा है। चौ० नेत्रपाल हुड्डा रुस्तमें हिन्द रहे हैं। गांव में जूडो के लिए हॉल व पूरी सुविधाएं खिलाडिय़ो के लिए करवाई जाएगी। दयालपुर पर हमें गर्व है यहां पर इतनी प्रतिभाएं है।
समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजेन्द्र बीसला, स्कूल प्राचार्य महेन्द्र कुमार, जनहित सेवा संस्था के अध्यक्ष सन्तसिंह हुड्डा, सरपंच निशान्त हुड्डा, चेयरमैन भूपेन्द्र हुड्डा, डीपी धर्मवीर हुड्डा, मास्टर ओमपाल, रणजीत हुड्डा, रोहित हुड्डा, दिलबाग, महाराज सिंह, मास्टर सहदेव हुड्डा, बच्चू सिंह, हुड्डा, समस्त अध्यापकगण एवं ग्राम पंचायत व गांव के गणमाण्य व्यक्ति मौजूद थे। सरपंच व स्कूल के प्राचार्य महेन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी अतिथियो का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *