नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 30 मार्च: व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रतिनिधि मंडल ने शहर की अनेक समस्याओं को लेकर आज पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने किया। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने फरीदाबाद पुलिस आयुक्त का पदभार संभालने पर श्री कुरैशी का स्वागत किया। इस मौके पर श्री भाटिया के साथ व्यापार मंडल के महामंत्री वेदप्रकाश कुकरेजा, वरिष्ठ उपप्रधान जगनशाह, डॉ० पीसी सेठ, गिर्राजदत्त गौड़, बंटी कुकरेजा, हरबंस लाल बांगा, सतीश भाटिया, अनिल भाटिया, दिनेश भाटिया, सुरेंद्र आहूजा, राममेहर, दर्शन भाटिया एवं सतनाम सिंह मंगल उपस्थित थे।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित इस मुलाकात के दौरान जगदीश भाटिया ने पुलिस आयुक्त के साथ शहर के व्यापारी वर्ग एवं यातायात व्यवस्था को लेकर अनेक मुद्दों पर जानकारी सांझा की। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद के व्यापारी बेहद ही शांत व मिलनसार प्रवृति के हैं। वह पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग की भावना लेकर चलते हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन भी शहर के बाजारों में गश्त बढ़ाकर व्यापारियों को सुरक्षात्मक माहौल प्रदान करने में सहयोग करे। इसके साथ-साथ श्री भाटिया ने पुलिस आयुक्त श्री कुरैशी से शहर में ट्रैफिक सिगलन दुरूस्त करवाने की मांग की। पुलिस आयुक्त को बताया गया कि फरीदाबाद में तमाम चौक व चौराहों पर ट्रैफिक सिगलन (लाल बत्ती) लगे हुए हैं। मगर सब के सब खराब पड़े हुए हैं। उन्हें तत्काल ठीक करवाए जाने की जरूरत है ताकि शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहे। इसके साथ-साथ शहर के सभी चौराहों पर ऑटो रिक्शा चालकों ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से खराब किया हुआ है। इनका जहां भी मन करता है वहां ये खड़े हो जाते हैं। अपनी एक सवारी को बिठाने या उतारने के लिए ऑटो चालक कहीं भी जाम लगाकर खड़े हो जाते हैं। उनकी वजह से फरीदाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है। इन पर लगाम लगाए जाने की बेहद ही आवश्यकता है। श्री भाटिया ने पुलिस आयुक्त को बताया कि शहर के बाजारों में पहले पुलिस विभाग द्वारा सभी दुकानों के सामने चार फुट की पीली लाईन लगाई गई थी। इस लाईन तक दुकानदार अपना सामान रख सकत हैं। लेकिन इस लाईन को फिर से लगाने की जरूरत है। ताकि सड़क पूरी तरह से खाली रहे और लोग आसानी से आ जा सकें। इसी तरह से बाजारों में रिक्शा, रेहडी व खोमचों वालों ने भी यातायात व्यवस्था को खराब किया हुआ है। उन्हें भी हटाने के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी होगी। इसके अलावा और भी कई मुद्दों पर व्यापार मंडल ने पुलिस आयुक्त से वार्ता की। सभी बातें सुनने के बाद श्री कुरैशी ने व्यापार मंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही वह अपने पुलिस अधिकारियों के साथ व्यापार मंडल कार्यालय में आकर उनकी समस्याओं को मौके पर ही निपटाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस आम नागरिक की सेवा में चौबीस घंटे तत्पर रहेगी। इसलिए सभी लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *