मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन द्वारा DAV इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट NH-3 में एक स्पीकर मीट का आयोजन किया गया। इस स्पीकर मीट का टॉपिक था Aware Arise Awake जिसमें स्पीकर के तौर पर तरुण शर्मा ने अपने विचार प्रकट कर सबका मार्गदर्शन किया। तरुण शर्मा एक प्रोफेशनल स्पीकर हैं जो कि जीवन तथा लीडरशिप पर अपनी व्यख्यान देते हैं। वे स्वयं The Rising तमसो मा ज्योतिगम्य नामक एक NGO के संस्थापक भी हैं।
DAV में हुई यह स्पीकर मीट कॉलेज के छात्रों के लिए बहुत ही Intresting, Intractive और Informative थी। इस स्पीकर मीट में भारतीय छात्रों की बेरोजगारी को लेकर ज्यादा Discussion किया गया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की प्रधान मीनाक्षी जैन भी भविष्य में होने वाले विकास की टेक्नोलॉजी तथा युवाओं के रोल को लेकर छात्रों के सामने अपने विचार प्रकट किए।
इस स्पीकर मीट के अवसर पर कमेटी चैयरपर्सन नैंसी बब्बर, शालू शर्मा, सुनीता सिंह, पूजा गुप्ता, शैली गोयल, सुनीता गुप्ता, मनीता सिंगला, मुक्ता जैन, संजना गर्ग, ऋतु मित्तल तथा मिंटी गुप्ता आदि क्लब मेंबर्स ने विशेष तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *