मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 फरवरी: हरियाणा विधानसभा में विपक्षी पार्टी इनेलो के विधायक दल के नेता अभय चौटाला द्वारा अपने बड़े भाई डॉ. अजय सिंह चौटाला व अपने सांसद भतीजे दुष्यंत चौटाला पर सन् 2014 में हुए विधानसभा के चुनावों में इनेलो की तीन टिकटें बेचने का आरोप लगाने के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर से गर्मा गई है।
ध्यान रहे कि जहां इनेलो नेता अभय चौटाला ने कल अटेली, फतेहाबाद तथा बल्लभगढ़ की तीन टिकटों को 50-50 लाख में बेचने का आरोप अजय सिंह चौटाला व दुष्यंत चौटाला पर लगाया था, वहीं बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सन् 2014 में इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ चुके व्यापारी एवं वैश्य नेता ललित बंसल ने आज इन आरोपों का खंडन किया है। ललित बंसल का कहना है कि उन्होंने टिकट के लिए किसी को एक पैसा नहीं दिया और ना ही उनसे किसी ने मांगा। उन्हें तो स्वयं औमप्रकाश चौटाला ने घर से बुलाकर टिकट दी थी वो भी शायद पूरे हरियाणा में सबसे पहले। यहीं नहीं, ललित बंसल का यह भी कहना है कि उनसे टिकट के पैसे लेना तो दूर उल्टे चौटाला साहब ने चुनाव में उन्हें पैसे की कमी पडऩे पर पार्टी फंड से पैसे देने का ऑफर तक दिया था जिसके लिए कि उन्होंनेे मना कर दिया था।
मैट्रो प्लस ने जब ललित बंसल से पूछा कि फिर आप ही कि इनेलो पार्टी के नेता अभय चौटाला ने बल्लभगढ़ की टिकट 50 लाख में बेचने का आरोप क्यों लगाया तो उनका कहना था कि अभय सिंह चौटाला कल प्रैस कांफ्रेंस में अपनी बात को ठीक ढंग से नहीं रख पाए थे। वो दरअसल कुछ ओर कहना चाहते थे। बकौल ललित बंसल टिकट की एवज में जिस व्यक्ति से 50 लाख लेने की बात कही गई है वो वे (ललित बंसल) नहीं हैं बल्कि एक दीपक नाम का व्यक्ति है जोकि उस समय बल्लभगढ़ से इनेलो की टिकट लेने के प्रयास में था लेकिन चौटाला साहब ने उसको टिकट नहीं दी थी। यह दीपक नाम का कौन व्यक्ति है, इस पर ललित बंसल ने कोई साफ जवाब ना देते हुए कहा कि इसका पता वे स्वयं कर ले क्योंकि यह बात पूरे बल्लभगढ़ को पता है।
इस बारे में एक वकील महोदय ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि हां, इतना जरूर है कि उनके सामने एक श्मशान घाट में एक वकील के दाह संस्कार के दौरान जब बात चली कि दीपक ने अजय चौटाला को इनेलो टिकट के लिए 10 लाख दिए थे जोकि वापिस नहीं मिले। बताते है कि उस समय वहीं मौके पर मौजूद उसी दीपक ने कहा था कि उसने 10 नहीं 50 लाख दिए थे लेकिन उसे ना तो टिकट दी और ना ही उसकी रकम वापिस।
अब यह दीपक नाम का व्यक्ति कौन है जिसने इनेलो की टिकट के लिए अजय सिंह चौटाला को 50 लाख की रकम दी और उसे फिर भी टिकट नहीं मिली और ना ही अपनी रकम वापिस। दीपक नाम के इस व्यक्ति को लेकर बल्लभगढ़ की जनता द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पहचान तो शायद सबको पता है लेकिन कोई भी इस मामले में खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं।
जो भी हो, फिलहाल इस प्रकरण ने राजनीति को फिर से गर्मा दिया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *