मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 3 मई: साहुपुरा सेक्टर-65 स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल वर्तमान समय में आज के छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहा है जिसके अविस्मरणीय परिणाम स्कूल प्रबंधन को प्राप्त होते दिखाई दे रहे हैं। इन परिणामों को बनाए रखने और मेधावी छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए आज स्कूल प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इन मेधावी बच्चों तथा उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा भावना,ज्योतिका, कक्षा पांच से नीलाक्षी, कक्षा द्वितीय से मुकुल ने अपनी कक्षा में 90 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त की विद्यालय का नाम रोशन किया। समारोह में विद्यालय के चेयरमैन सत्यवीर डागर ने इन बच्चों को छात्रवृति से सम्मानित किया एवं बच्चों के माता-पिता को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का आश्वासन देते हुए उनको भी सम्मानित किया।
चेयरमैन सत्यवीर डागर ने बताया कि विद्यालय में सहगामी-क्रियाएं प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती हैं। इसी प्रकार अप्रैल-2017 में इन सहगामी-क्रियाओं का आयोजन किया गया।
अप्रैल महीने में सहगामी-क्रियाओं में आयोजित प्रथम चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्र-छात्राओं में कक्षा चौथी से सागर, वंशिका, कक्षा पांचवीं से कोमल यादव, शालू , सुमेधा कक्षा छठीं से भावना, ज्योतिका, कक्षा 8वीं से रिद्वी,रजनी, तनीशा एवं कक्षा 9वीं से अवन्तिका, निखिल थे।
इस मौके पर आयोजित द्वितीय कहानी-पठन प्रतियोगिता में कक्षा-पांचवीं से कोमल प्रथम तथा कक्षा चौथी से सिद्वार्थ द्वितीय और कक्षा-तृतीय से मुकुल तृतीय रहे।
इस अवसर पर तीसरी समाचार-पत्र पठन प्रतियोगिता में स्थान ग्रहण करने वाले छात्र- छात्राओं मेंं कक्षा-8वीं से सारा प्रथम, कक्षा 7वीं से यश चौधरी द्वितीय तथा कक्षा 7वीं से खुशी तृतीय एवं कक्षा 8वीं से तनिष्क तृतीय स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *