मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 मई (नवीन गुप्ता): मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) अलग व नई सोच के उद्वेश्य के साथ ही स्टूडेंट्स को तैयार करता है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए एमआरआईयू की फैक्ल्टी ऑफ एप्लाईड साइंसिज ने मानव रचना इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर के सहयोग से पेटैंट कैसे फाइल करें विषय पर फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम, एफडीपी का आयोजन किया। इसमें फैकल्टी को बौद्धिक संपदा अधिकार के बारे में गहराई में बताया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पहुंच नेशनल रिसर्च डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (एनआरडीसी) के डिप्टी मैनेजर विजय कुमार साहू ने अपने अनुभवों को साझा किया। मुख्य वक्ता ने फैक्ल्टी को पेटैंट की महत्वता उसको फाइल करने के तरीके, प्रक्रिया आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम में मौजूद 70 से अधिक फैकल्टी में बरर्स ने इस जानकारी से अपनी अलग सोच को पेटैंट कराने की राह प्राप्त की। इसमें उन्होंने ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, पेटैंटस इंस्ट्रियल डिजाईन राईट आदि के बारे में फैक्ल्टी को विस्तृत में बताया गया। विजय कुमार 350 से ज्यादा पेटैंट फाइल कराने में मदद कर चुके हैं और करीब 80 सेमिनार व वर्कशाप व ट्रेनिंग का आयोजन आईपीआर पर अलग-अलग यूनिवर्सिटियों व आरएडडी इंस्टीट्यूशन के साथ कर चुके हैं।
इस मौके पर एमआरआईआईसी के डॉयरेक्टर डॉ० बीएस गिल ने फैक्लटी से आग्रह किया कि वह स्टूडेंट्स को नई सोच के साथ कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित करें और खुद भी इस राह पर चल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दें। वहीं एफएएस के डीन डॉ० जीएल खन्ना ने रिसर्च को प्रतिस्पर्धा के दौर में अहम बताते हुए उस पर फोकस करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *