मैट्रो प्लस
मोहना (बल्लभगढ़), 19 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): गर्वंमेंट गल्र्स हाई स्कूल मोहना में पहले एनुअल स्पोट्र्स-डे ‘लक्ष्यÓ का आयोजन किया गया। डॉ० ओपी भल्ला फाउंडेशन के तत्वावधान में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-14 के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स के समग्र विकास की सोच के साथ स्पोट्र्स-डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मानव रचना शैक्षणिक संस्थान व डॉ० ओपी भल्ला फाउंडेशन की मुख्य संरक्षका सत्या भल्ला पहुंची। मुख्य अतिथि ने स्टूडेंट्स को अपने प्रेरणावर्धन भाषण से उत्साह से भर दिया।
गौरतलब है कि डॉ० ओपी भल्ला फाउंडेशन ने मोहना गांव को गोद लिया हुआ है और इस गांव में लड़कियों को शिक्षा देने से लेकर कंप्यूटर शिक्षा, कम्युनिकेशन व स्वास्थ्य सेवाएं तक ग्रामीणों तक पहुंचाने में जुटा है। इसी के तहत स्पोट्र्स-डे का आयोजन किया गया। स्पोट्र्स-डे में बॉल रेस, हरडल रेस, खो-खो आदि कई खेलों का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने पूरे उत्साह के साथ खेलों में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के साथ एमआरईआई के ट्रस्टी डॉ० एमएम कथूरिया, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर अनीता शर्मा, फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के कंसल्टेंट डीसी चौधरी, मोहना गांव के सरपंच रंजीत, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-14 की प्रिंसिपल ममता वाधवा, गर्वंमेंट गल्र्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल दिव्या आदि मौजूद रहें।IMG_3908 IMG_3963 IMG_4038 IMG_4230 IMG_4325

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *