मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 अक्टूबर: आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी सहीराम पहलवान ने शुक्रवार को बडख़ल विधानसभा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें आगामी भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई। इस मौके पर उनके साथ ऑब्जर्वर रणजीत सिंह एवं संगठन मंत्री गिर्राज शर्मा भी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने की।
इस मौके पर प्रभारी सहीराम पहलवान ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में आम आदमी पार्टी जनहित में कार्य कर रही है, उसी तर्ज पर प्रदेश में आप की सरकार बनने पर कार्य किए जाएंगे। आप पार्टी की सरकार गरीब, मजदूर एवं किसानों के हित में कार्य करेगी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों की पार्टी है और हमेशा व्यापारियों एवं उद्योगपतियों के हित के लिए योजनाएं एवं कार्य कर रही है। उसको आम आदमी, गरीबों एवं मजदूरों से कोई सरोकार नहीं है।
इस मौके पर संगठन मंत्री गिर्राज शर्मा एवं बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आप पार्टी मजबूत हो रही है और प्रतिदिन कार्यकर्ता पार्टी का दामन थाम रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से कार्यकर्ताओं का मोह भंग हो चुका है और वो आप पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने सीबीआई, कांग्रेस, भाजपा एवं इनेलो पर प्रदेश को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन तीनों पार्टियों ने मिलकर प्रदेश का बेडा गर्क कर दिया है। भड़ाना ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली की तर्ज पर विकास कार्य किए जाएंगे और लोगों को बिजली हाफ एवं पानी माफ मिलेगा।
इस मौके पर सुनील ग्रोवर, राजूदीन, विजय गुर्जर, तेजवंत सिंह, कुलदीप चावला, डी.एस. चावला, नईमुदीन, जोगेन्द्र चंदीला, चमन मलिक, अखिल अहमद, रूपेश नागर, बिज्जी गुर्जर, मंजीत सैनी, समीपक चित्रा, अमन बैसला, सन्नी, निखिल कपासिया, अभिषेक, राजेश कुमार, विद्यासागर कौषिक, वेद नागर, रवि कुमार, सोनू, जगत बंधु आदि सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *