मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 अगस्त (नवीन गुप्ता): ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में जन्माष्टमी महोत्सव बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र और कृष्ण भजन के द्वारा किया गया। प्री-नर्सरी, नर्सरी व के.जी. के सभी छात्र-छात्राओं ने राधा और कृष्ण की भूमिका प्रस्तुत करते हुए बड़ा ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की गीत पर छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय का संपूर्ण वातावरण कृष्ण लीलाओं से ओत-प्रोत हो गया। कृष्ण भगवान की विभिन्न मुद्राओं ने सभी का मन मोह लिया। भगवान कृष्ण द्वारा कंस वध की लीला ने अपने-आप में ही अनुपम दृश्य प्रस्तुत किया। गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो भजन से वातावरण भक्तिमय हो गया।
स्कूल के एम.डी. सुरेश चन्द्र ने धर्म ही कर्म है पर चर्चा करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया व कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने छात्रों को राष्ट्र व चरित्र निर्माण की शिक्षा देते हुए सफलता की सीढिय़ां चढऩे के लिए अग्रसर किया।Grand Grand 11 Grand 1111

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *