विकास चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को की श्रद्धांजलि अर्पित
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 20 अगस्त (महेश गुप्ता): भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 72वीं जयंती के अवसर पर आज कांग्रेसी नेताओं ने स्लम क्षेत्रों में जाकर उनका जन्मदिवस मनाया। इस मौके एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया। इस सभा में उपस्थित लोगों ने स्व. राजीव गांधी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं कांग्रेसी नेता विकास चौधरी के नेतृत्व में राकेश भड़ाना, ज्ञानचंद आहुजा, ओमपाल टोंगर ने कार्यक्र्ताओं के साथ अलग-अलग स्लम क्षेत्रों में जाकर लोगों को फल, दूध, कपड़े व खाने-पीने की सामग्री व बच्चों को कॉपी-पेन, पेंसिल आदि पाठ्य सामग्री भी वितरित की और उनकी जीवनी पर भी प्रकाश डाला।
कांग्रेसी नेता विकास चौधरी व राकेश भड़ाना ने संयुक्त रूप से कहा कि राजीव गांधी ऐसे परिवार के सदस्य थे, जिनके परिवार ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया था। जहां राजीव गांधी जी के नाना पंडित जवाहर लाल नेहरू उनके जन्म के समय अपनी अंतिम व नौंवीं जेल यात्रा पर थे वहीं उनकी माता इंदिरा गांधी 15 महीने पहले ही जेल से छूटी थी, जबकि पिता फिरोज गांधी भी आजादी की लड़ाई के लिए उनके जन्म से एक वर्ष पूर्व ही जेल से बाहर आए थे और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राजीव गांधी ने भी अपने प्राण देश की अखंडता के लिए आतंकवाद से लड़ते हुए न्यौछावर कर दिए।
विकास चौधरी ने बताया कि राजीव गांधी एक ऐसे प्रधानमंत्री थे, जो जनता से सीधे जुड़े थे और एक ऐसा नेता के रूप में विख्यात थे, जिनकी पहुंच देश के आम आदमी के हृदय तक थी। कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि आज हम जिस आधुनिक भारत में सांस ले रहे है और जो घर-घर में जो कंप्यूटर और हर हाथ में मोबाइल है और जिस भारत का लोहा दुनिया मान रही है, उस भारत का ये वर्तमान स्वरूप राजीव गांधी की देन है। इस मौके पर कांग्रेसी नेता ज्ञानचंद आहुजा व ओमपाल टोंगर ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि राजीव गांधी भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व के नेता थे, उन्होंने दक्षिण एशिया में शांति के प्रयास किए वहीं इस देश में भाषा के नाम पर हो रहे बिखराव को भी रोका।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता था वहीं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत भी थे, उन्होंने जहां पंचायती राज को बढ़ावा देते हुए महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया वहीं युवाओं को 18 वर्ष की आयु में वोट देने का अधिकार भी दिलवाया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर ब्रहृमप्रकाश गोयल, मनोज प्रधान, ममता, आशा, उर्मिला, लीलावती, प्रतिमा, ऊषा, रामवती, इंद्र, बबलू, रतन, राजू गुप्ता, मनोज सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *