मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 फरवरी: भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजन मुथरेजा ने हरियाण सरकार के आखिरी बजट को सबका हितैषी बताते हुए कहा कि इस बजट ने एक बार फिर हरियाणा वासियों को काफी कुछ दिया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा पेश बजट प्रदेश हित में है और इस बजट में सभी का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में भी इस बजट में काफी कुछ किसानो को दिया है वही स्वास्थ्य बजट की बात करे तो 12.3 प्रतिशत की वृद्धि की है। सरकार ने 2019-20 के लिए 1,32,165,99 करोड़ का बजट रखा है जो कि 2018-19 के 1,15,198,29 करोड़ रूपये बजट से 14.73 प्रतिशत है जिसका लाभ हरियाणा वासियों को मिलेगा।
राजन मुथरेजा ने कहा कि पहली बार किसानों को गन्ने की बकाया राशि के भुगतान के लिए 16 रूपए प्रति क्विंटल की सबसिडी दी गई। कृषि एवं सम्बद्ध गतिविधियों के लिए बजट अनुमान 2019-20 में 3834.33 करोड़ रूपए रखा गया है जोकि 2018-19 के 367029 करोड़ रूपए बजट की तुलना में 4.5 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें कृषि क्षेत्र के लिए 2210.51 करोड़ रूपए, पशुपालन के लिए 1026.68 करोड़ रूपए, बागवानी के लिए 523.88 करोड रूपए और मत्स्य पालन के लिए 73.26 करोड़ रूपए का परिव्यय शामिल है।
मुथरेजा ने कहा इसी तरह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण क्षेत्र के लिए वर्ष 2019-20 में 504065 करोड़ रूपए बजट रखा गया है। जोकि वर्ष 2018-19 के 4,486.91 करोड़ रूपए से 12.3 प्रतिशत ज्यादा है। इस बजट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 3,126.54 करोड़ रूपए, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए 1,358.75 करोड़ रूपए, आयुष के लिए 337.2 करोड़ रूपए, कर्मचारी राज्य बीमा स्वास्थ्य देखभाल के लिए 172.49 करोड़ रूपए और खाद्य एवं औषध प्रशासन के लिए 45.67 करोड़ रूपए बजट रखा गया है।
राजन मुथरेजा ने कहा कि इसी तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, खेल, कोशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, उद्योग एवं वाणिज्य, गृह आदि का भी पूरा पूरा ध्यान रखा गया है और सभी को लाभ पहुंचाया गया है।
राजन मुथरेजा ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से हरियाणा वासियों के हित के लिए है और इस बजट से हरियाणा वासी प्रसन्न भी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस बजट का स्वागत करना चाहिए और इस बजट में जो भी किया गया है उसके लिए सरकार व वित्त मंत्री का आभार जताना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *