मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 दिसंबर: सेक्टर-23ए स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष्य में प्री-नर्सरी, नर्सरी और फस्र्ट क्लास के बच्चों के लिए कैंडीलैंड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खूब रंग जमाया वहीं उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। इस समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक मूलचंद शर्मा ने किया।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में बच्चों की बेहतर प्रगति के लिए काम किया जाता है। उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को व्यक्तिगत रूप से जानने की बात कहते हुए द्रोणाचार्य स्कूल के अभिभावकों को अपने बच्चों की प्रगति के बारे में किसी भी प्रकार की चिंता न करने की बात भी कही।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पं० वी.के. शास्त्री ने कहा कि हमारे पर्व सभी धर्मों के लोगों को आपस में जोड़ते हैं। क्रिसमस ट्री भी हमें पर्यावरण सुरक्षा के बारे में सिखाते हैं। उन्होंने सभी को व्यसनों से बचने की भी सलाह दी।
समारोह में स्कूल के प्रबंध निदेशक नवीन चौधरी ने कहा कि आने वाला समय तकनीक का समय होने वाला है। आज के समय की परंपरागत नौकरियां भविष्य में नहीं रहेंगी, इसलिए आने वाले समय के लिए तैयार रहें। इसके लिए हमें तकनीक को सीखते रहना होगा। हमें अपने बच्चों का मित्र बनना होगा। श्री चौधरी ने कहा कि बच्चों की कमियां उजागर होने पर उन्हें हतोत्साहित न करें बल्कि उनकी कमियों के कारण ढूंढें और उनकी खूबियों को प्रोत्साहित करें।
इस अवसर पर चेयरपर्सन हर्ष चौधरी ने कई प्रसंगों के माध्यम से अभिभावकों को बेहतर अभिभावक बनने की बात कही। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की शिकायत, सुझाव के लिए नि:संकोच उनसे मिल सकते हैं। इसके साथ ही स्कूल के ऐप के जरिए भी वह संपर्क करने में पीछे न रहें।
इस अवसर पर शिक्षाविद्व के.एल. खुराना, लक्ष्मी बोथरा, नीना कौल आदि ने भी अपने विचार साझा किए। वहीं बच्चों व शिक्षिकाओं ने भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध किया। समारोह में करीब 120 बच्चों को उत्कृष्टता पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *