Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Chandigarh, 17 August: महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की उपस्थिति में हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए। MOU एकीकृत बाल विकास सेवाओं की पोषण प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए हुआ है। इसके अलावा राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाएगा। 

महिला एवं बाल विकास विभाग और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के बीच पोषण और लिंग सशक्तिकरण के क्षेत्र में विभाग के काम को मजबूत करने के लिए ज्ञान, कौशल और विशेषज्ञता के हस्तांतरण की सुविधा प्रदान की जाएगी।

डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि एकीकृत बाल विकास सेवाओं (ICDS) की पोषण प्रभावशीलता बढ़ाने पर WFP के साथ यह सहयोग हरियाणा में महिलाओं और बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार लाने में काफी मदद करेगा। यह सहयोग कुपोषण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के प्रयासों को मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *