Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 29 अगस्त:
ईराकी मरीज की धमनी में एंजियोप्लास्टी के दौरान तार छूटने के बाद गंभीर स्थिति में फरीदाबाद के एसएसबी अस्पताल आए व्यक्ति को डॉक्टरों के प्रयास से नया जीवन मिला है। मरीज को अन्य अस्पतालों में बाईपास करने की सलाह दी थी, लेकिन एसएसबी अस्पताल के कुशल डॉक्टरों की टीम ने बिना बाईपास सर्जरी के मरीज के इलाज कर उसे नई जिंदगी दी है।

दरअसल ईराक के एक अस्पताल में मई, 2023 में एक 63 वर्षीय व्यक्ति को छाती में दर्द होने पर अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जब उसकी दिल की धमनियों की जांच की गई तो पता चला कि उसकी एक धमनी 100 प्रतिशत बंद हो गई है, जोकि 3 महीने से अधिक समय से कठोर कैल्सिफाइड अवरूद्ध धमनी है, जिसे सीटीओ कहते हैं।

ईराक के डॉक्टर ने कोशिश की लेकिन वे धमनी को एंजियोप्लास्टी के जरिए खोल तो सकें, लेकिन एंजियोप्लास्टी के दौरान तार धमनी में ही टूट गई, जिसे उन डॉक्टरों ने धमनी के बीच में ही छोड़ दिया। वहीं, वह उस ब्लॉक को खोल भी नहीं पाए। इसके बाद मरीज दर्द और बढ़ गया जिसके कारण उसे बाईपास सर्जरी की सलाह दी गई। वह बहुत सारे देशों के डॉक्टरों के पास गया, लेकिन सबने बताया कि उसका इलाज एंजियोप्लास्टी से नहीं हो पाएगा और उसके लिए बायपास सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है। बाद में जब मरीज को एसएसबी अस्पताल लाया गया तो अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० एस.एस.बंसल से राय ली गई, जिन्होंने मामले को समझने के बाद मरीज की छाती की धमनी को एंजियोप्लास्टी और स्टेंटिंग के जरिए खोल दिया और टूटे हुए तार को भी सील कर दिया।

डॉ. बंसल की सूझबूझ के चलते मरीज को बिना खुले हृदय सर्जरी के दर्द से मुक्ति मिल गई। डॉ० बंसल ने बताया कि एसएसबी अस्पताल का उद्वेश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है और जटिल स्वास्थ्य समस्याओं को आधुनिकता से समाधान करना है और इसी प्रयास को लेकर वह और उनके डॉक्टरों की टीम प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *