आज आधुनिक टेक्नोलोजी का जमाना है जो मेहनत करेगा वो आगे बढ़ेगा: हनीफ कुरैशी
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 नवंबर: द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह मोर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से हास्य कवियों को सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी ने शिरकत की। उनके साथ श्री संजीव चौधरी, हुकम ङ्क्षसह भाटी चेयरमैन, पवन गुप्ता, हरीश चुघ, महेश शर्मा, रमेश राणा प्रधान, पेरेन्टस एसोसिएशन हरियाणा, अनिल कुमार, तजेन्द्र पाल, हास्य कवि एवं राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, एवं उनके सहयोगी कवि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर स्कूल के चैयरमैन नवीन चौधरी व हर्ष चौधरी ने मुख्य अतिथी का बुक्के देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर डॉ० हनिफ कुरैशी ने कहा की भारत में अनेक जाति धर्म के लोग एक साथ रहते है ओर एक दुसरे की भावनाओं का आदर सम्मान करते है और हम सबको इस पर गर्व है। उन्होंने बच्चो की प्रतिभा निखारने के लिए द्रोणाचाय स्कूल के प्रयासो की तारीफ करते हुए कहा की हर बच्चे में एक अलग प्रतिभा होती है उसको समझ कर उसकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक टेक्नोलोजी का जमाना है जो मेहनत करेगा वो आगे बढ़ेगा। इसीलिए समय के साथ शिक्षा में भी बदलाव आया है और आगामी दिनो में कई और बदलाव भी होंगे लेकिन नैतिक मुल्यों, संस्कारों को हमे सदैव बनाए रखना है।
सर्वप्रथम सरस्वती को अध्र्य देते हुए सरस्वती वंदना की गई। ग्त वर्ष के छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। छात्रों द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। युद्ध के समय को इस नाटिका में बहुत ही सहज अभिनय द्वारा दर्शाया गया। जिसे देखकर सभी की आंखे नम हो गई। उपस्थित समस्त श्रोतागण ने छात्रों का हौंसला खड़े होकर तालियां बजा कर बढ़ाया। समस्त कवियो ने इस नाटिका की खुले दिल से प्रशंसा की एवं छात्रों को पुरस्कृत भी किया। अंत में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवियो की चुटकियों ने सभी को खूब गुदगुदाया। कविया ने ऐसा समां बाधा कि सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान तालियों की गडग़डाहट से गुंज उठा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि श्री दिनेश रघुवंशी की टीम ने शानदार प्रस्तुती दी एवं हास्य कवि प्रताप फौजदार ने अतिथियो का भरपुर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में कवि यूशफ भारद्वाज, पवन अग्री, दीपक सैनी सहित सभी कवियों को स्मृति चिन्ह देकर स्कूल के चेयरमैन नवीन चौधरी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में शहर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य वी के शास्त्री, जे बी मुदगील, डॉ०धर्मदेव आर्य, जयवीर खटाना, राजबीर, जगदीश चौधरी सहित बच्चों के अभिभावको ने हिस्सा लिया और सभी ने एक स्वर में इस कार्यक्रम को प्रेरणा दायक कहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *