मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 23 अप्रैल (नवीन गुप्ता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया स्वप्न को पूरा करने तथा इस प्रोजैक्ट में एमएसएमई सैक्टर की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिये डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने मेक इन इंडिया एमएसएमई अवार्ड-2016 को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह अवार्ड उन ईकाईयों, कारपोरेट, एनजीओ व एनसीआर के स्कूलों को दिया जाएगा जिन्होंने पिछली 18 माह में मेक इन इंडिया प्रोजैक्ट में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है और उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा के अनुसार मेक इन इंडिया प्रोजैक्ट में एमएसएमई सैक्टर की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। यही नहीं सरकार ने एमएसएमई सैक्टर की क्षमता व कौशलता को बढ़ाने के लिये विशेष योजना तैयार की है, जिसके तहत 2020 तक एमएसएमई सैक्टर को मेक इन इंडिया प्रोजैक्ट में महत्वपूर्ण स्थान उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि एमएसएमई सैक्टर के लिये निर्धारित अवार्ड मेक इन इंडिया बाई एमएसएमई अवार्ड-2016 को 15 अगस्त, 2016 के आस-पास कारपोरेट व एमएसएमई सैक्टर के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा। श्री मल्होत्रा के अनुसार उनका प्रयास है कि कार्यक्रम में केंद्रीय एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र, सिडबी के सीएमडी छत्रपति शिवाजी, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर शामिल हों। श्री मल्होत्रा ने बताया कि कार्यक्रम में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फरीदाबाद चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, लघु उद्योग भारती, मैन्यूफैक्चरर्स ऑफ फरीदाबाद, फरीदाबाद स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और अन्य औद्योगिक संगठनों को भी एमएसएमई सैक्टर को प्रोत्साहन देने वाले अवार्ड सेरॉमनी में आमंत्रित किया जाएगा। अवार्ड का निर्धारण एक विशेष ज्यूरी द्वारा किया जाएगा जिसमें औद्योगिक लीडर्स सहित मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी, वाईएमसीए के प्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि अवार्ड का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई सैक्टर को प्रोत्साहन देना तथा इसकी मेक इन इंडिया में भागीदारी को और प्रभावी बनाना है।
इधर सर्वश्री एम.पी. रूंगटा, टी.सी. धवन और रवि जिंदल सहित औद्योगिक प्रतिनिधियों ने एमएसएमई सैक्टर के लिये आरंभ किये गये अवार्ड की मुक्तकंठ से सराहना की है।
एसोसिएशन के महासचिव विजय राघवन के अनुसार एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा के नेतृत्व में मेक इन इंडिया प्रोजैक्ट के तहत एमएसएमई सैक्टर की भूमिका को सुनिश्चित करने के लिये आरंभ किया गया यह अवार्ड निश्चित रूप से एमएसएमई सैक्टर को नई गति प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *