मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 सितंबर: सैक्टर-32 स्थित डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया आने वाले समय में Model Indudtrial Estate के रूप में न केवल अपनी पहचान बनाएगा बल्कि इससे निवेश व रोजगार की संभावनाएं बढेंगी। इस हेतु डीएलएफ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने वृहत कार्यनीति तैयार की है ताकि निवेश को प्रोत्साहन मिले। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रधान जे.पी.मल्होत्रा ने कहा कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ औद्योगिक विकास पर विशेष रूप से ध्यान दिया है और इसके साकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं।
एसोसिएशन की 15वीं वार्षिक आम सभा पर श्री मल्होत्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सदस्यों के सहयोग व टीम भावना से 15 वर्ष के सफर में एसोसिएशन ने अपनी प्रभावी पहचान बनाई और औद्योगिक समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को निभाया। श्री मल्होत्रा ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, विधायिका सीमा त्रिखा की विशेष रूप से सराहना करते कहा कि डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 व 2 और न्यू डीएलएफ के विकास और वहां इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए इन जन-प्रतिनिधियों ने जो सहयोग दिया वह वास्तव में उल्लेखनीय है।
Infrastructure के लिए क्षेत्र में जारी विभिन्न प्रोजैक्टों का जिक्र करते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि इन कार्यो में भागीदारी के लिए सभी वर्गो को आगे आना चाहिए। श्री मल्होत्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि जो कार्य चल रहे हैं वह निर्धारित समयावधि में पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि डीएलएफ में कार्यरत उद्योग टैक्सटाईल, गारमेंट, ऑटो इलैक्ट्रिकल, फोरजिंग, लाईट इंजीनियरिंग, फाईबर ग्लास मोल्डिंग, टैस्टिंग मशीन, एक्सपोर्ट हाऊस, इलेक्ट्रीकल पाईप, मार्डन मशीन शॉप, होम अपलाईसैंस से जुड़े हैं और रोजगार व राजस्व के रूप में अपना योगदान सरकार व मेक इन इंडिया प्रोजैक्ट में दे रहे हैं। श्री मल्होत्रा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में एसोसिएशन औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए और अधिक प्रभावी गति से कार्य करेगी।
इस अवसर पर सदस्यों को 15th Anniversary Recognition से सम्मानित भी किया गया। एसोसिएशन के निवर्तमान प्रधान संदीप गुप्ता व सलाहकार एम.पी. रूंगटा ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में एसोसिएशन सदस्यों के सहयोग से नई उपलब्धियां अर्जित करेंगी। एसोएिशन के सलाहकार टी.सी. धवन ने मेट्रो रेल व नेशनल हाईवे के नजदीक होने के कारण DLF की महत्ता बढ़ाने का जिक्र करके विश्वास जताया कि डीएलएफ आने वाले समय में नई पहचान के साथ उभरेगा। नवदीप चावला, एस.के. बत्तरा व रवि जिंदल ने 15वीं वर्षगांठ कार्यक्रम के लिए श्री मल्होत्रा की मुक्तकंठ से सराहना की। वार्षिक रिर्पोट विजय आर राघवन ने प्रस्तुत की जबकि धन्यवाद प्रस्ताव के.के.नांगिया ने प्रस्तुत किया।
इस मौके पर इकनोमिक रिफोर्म जीएसटी-इम्पैक्ट ऑन एमएसएमई विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन भी किया गया जिसमें पीएचडी चैंबर, फिक्की और एसोचैम के इनडॉयरेक्ट टैक्सिस चेयरमैन विमल जैन ने GST संबंधी शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में सिडबी के महा-प्रबंधक ऋषि त्रिवेदी ने एसोसिएशन द्वारा जीएसटी पर चल रहे कार्यक्रमों की मुक्तकंठ से सराहना की।
श्री मल्होत्रा ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान संजीव खेमका, फरीदाबाद चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान एच.के. बत्तरा, लघु उद्योग भारती के प्रधान अरूण बजाज, मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रधान अजय जुनेजा, आईएमटी के पूर्व प्रधान पी.जे.एस. सरना, एफएसआईए के प्रधान जी.एस. त्यागी व लघु उद्योग भारती के रमेश झंवर का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया जिनका सहयोग एसोसिएशन के साथ बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *