Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 23 अक्टूबर:
अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में गत दिवस अग्रसेन भवन चावला कॉलोनी में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए

समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला एवं महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ की लेडीज़ विंग के साथ संयुक्त रूप से आयोजित डांडिया नाइट का महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल एवं नितिन सिंगला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया।

नितिन सिंगला ने अपने उद्धबोधन में कहा कि जयंती के उपलक्ष्य में डांडिया का आयोजन पर समिति ने महिलाओं व युवाओं को जोड़ने के साथ संस्कृति रक्षा की और कदम उठाया है। सिंगला ने बताया कि जयंती के उपलक्ष में २७ अक्टूबर को अग्रसेन भवन में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

समिति के प्रवक्ता ललित गोयल ने बताया कि मनोज अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में महाराजा अग्रसेन के एक रुपया – एक ईंट के सिद्धांत को आधुनिक युग में समाज की आवश्यकता बताया। समिति के उपाध्यक्ष विजय मंगला, सचिव पंकज सिंगला, कोषाध्यक्ष घनश्याम मित्तल, संगठन मंत्री दीपक मित्तल, प्रचार मंत्री दिनेश मंगला एवं अंकेक्षक राजेश बंसल सहित समिति के सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

समिति की लेडीज़ विंग ने डांडिया की विशेष प्रस्तुति दी, जिसे सभी उपस्थित अतिथियों ने सराहा।

कार्यक्रम में न केवल चावला कॉलोनी बल्कि आसपास की कॉलोनियों एवं सेक्टरों के लोगों विशेष कर महिलाओं एवं युवाओं ने देर रात तक फिल्मी एवं धार्मिक नए – पुराने गानों पर डांडिया नाइट का आनंद उठाया। कार्यक्रम में भगवान दास गोयल, कन्हैया गोयल, बिशन चंद बंसल, ग्रेटर फरीदाबाद से राकेश गर्ग, मुकेश मंगला, राजेश अग्रवाल, राधे श्याम बंसल, मुकेश मित्तल, वंदना बंसल, प्रियंका अग्रवाल, खुशबू सिंगला, नेहा गर्ग, मनीषा मंगला एवं समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *