मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 फरवरी: सन्त निरंकारी मंडल द्वारा बाबा हरदेव सिंह महाराज के 65वें जन्म दिवस के अवसर पर सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउडेशन के बैनर तले फरीदाबाद के बी.के. अस्पताल में सफाई अभियान व वृक्षारोपण आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ब्रांच फरीदाबाद से सेवादल के सदस्यों, श्रद्धालु भक्तों एवं सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउडेशन के स्वंय सेवकों ने भाग लिया। ब्रांच संयोजक ए.एस. चौधरी ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह का कहना था कि प्रदुषण अन्दर हो या बाहर दोनों ही हानीकारक हैं। इसी उद्वेश्य से सन्त निंरकारी मंडल सन् 2003 से हर वर्ष फरवरी माह में देश भर में सफाई अभियान चलाता आ रहा है। वर्ष 2010 में सन्त निंरकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के गठन के पश्चात यह अभियान फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।
गणमान्य अतिथियों में मेयर महापौर सुमन बाला, पार्षद सुभाष आहुजा, बीजेपी प्रवक्ता रेनू भाटिया, पूर्व मंत्री अवतार सिंह भड़ाना, समाज सेवी सागर कुकरेजा, शंटी मल्होत्रा, दिनेश सरदाना, सतीश आहुजा एवं पूर्व सचिव रेड क्रास सोसाईटी बी.बी. कथूरिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर बी.के. अस्तपाल से सी.एम.ओ. डॉ० गुलशन रॉय अरोड़ा, पी.एम.ओ. डॉ० सुशील माही, एम.ओ. डॉ० राजेश धीमन और उनके साथियों का पूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर नगर निगम, फरीदाबाद द्वारा जहां पौधें उपलब्ध कराए गए वहीं इस सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग दिया।
इस मौके पर भारत वर्ष के 365 नगरों में 925 सरकारी अस्पतालों में लगभग 3 लाखं स्वंय सेवकों द्वारा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अनेक नगरों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ है। इसी श्रंखला में आज फरीदाबाद के बी.के.अस्पताल में यह आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *