मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
गुरूग्राम, 4 अगस्त: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि राज्य में चल रहे आटो-रिक्शा पर फेयर मीटर लगेंगें ताकि लोगों के साथ किसी प्रकार की धोखाधडी न हो। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में अब प्लाट व मकान की रजिस्ट्री के साथ ही इंतकाल भी दर्ज किया जाएगा और सरकारी विभागों द्वारा भूमि की खरीद-फरोख्त के लिए रजिस्ट्री के साथ इंतकाल करवाने की जिम्मेदारी भी विभाग की होगी।
मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं गुरूग्राम में जिला लोक परिवाद निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। बैठक में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित थे। जिला लोक परिवाद निवारण समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने आटो-रिक्शा में फेयर मीटर नहीं लगे होने के संबंध में मिली शिकायतों का निपटारा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में चल रहे आटो-रिक्शा में फेयर मीटर लगाने के लिए परिवहन विभाग को एक प्रस्ताव भेजा जाए ताकि लोगों को किराए से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि राज्य में चल रहे सभी रजिस्टर्ड आटो-रिक्शा में फेयर मीटर लगाए जाएंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आटो-रिक्शा में सवारियों की क्षमता का भी ध्यान रखा जाए क्योंकि कुछ आटो-रिक्शा चालक अपने आटो की क्षमता से ज्यादा सवारियों को ले जाते हैं। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि यदि कोई आटो बिना पंजीकृत नंबर के चल रहा है तो उसको तुरंत इम्पाउंड किया जाए तथा 18 साल से कम आयु का चालक आटो चलाता पाया जाए, तो उस आटो को भी इम्पाउंड किया जाए। बैठक के दौरान पुलिस के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले एक साल की अवधि के दौरान 368467 चालान किए गए है, जिनमें से 2577 आटो को इम्पाउंड भी किया गया है।
इस जिला लोक परिवाद निवारण समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब किसी भी भूमि व प्लाट इत्यादि की रजिस्ट्री होने के साथ ही उसका इंतकाल भी करवाया जाए ताकि किसी भी प्रकार की कोई धोखाधडी होने की कोई गुजाइंश ना रहे। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई भूमि अधिग्रहण की जाती है तो संबंधित विभाग की उस भूमि का इंतकाल करवाने की जिम्मेदारी होगी ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत व धोखाधडी न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भूमि की रजिस्ट्री गलत तरीके या संबंधित दस्तावेजों की कमी के कारण की जाती है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित तहसीलदार की होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में ढिलाई न बरतें।
बैठक में कुल 24 शिकायतें रखी गई जिनमें से अधिकांश का निपटारा कर दिया गया है तथा कुछ को अगली बैठक में रिपोर्ट सहित प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, पटौदी की विधायक बिमला चैधरी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, जिला परिषद अध्यक्ष कल्याण सिंह चैहान, मेयर मधु आजाद, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चैहान, हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जीएल शर्मा, भाजपा के प्रवक्ता रमन मलिक, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *