मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 दिसम्बर:
फरीदाबाद व इसके साथ लगते क्षेत्रों में स्व:रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (BYST) ने Business India Contest प्रतियोगिता लांच की है।
BYST के आंत्रेप्यूनरशिप पैनल के चेयरमैन जेपी मल्होत्रा ने
Business India Contest की बैठक में बताया कि यह Contest युवा वर्ग की रचनात्मक व प्रभावी बिजनेस आईडिया को आगे लाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा है कि सफलता वास्तव में रचनात्मकता का एक अंग है और यूथ आंत्रेप्यूनरशिप डेवलपमैंट प्रोग्राम के तहत इस तथ्य पर ध्यान दिया जा रहा है।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन श्रेष्ठ आईडियाज को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता फरीदाबाद व पलवल जिले व आस-पास के युवाओं के लिए होगी।
इस मौके पर BYST के चेयरमैन एके गौड़ ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रतियोगिता आंत्रेप्यूनर कल्चर को बढ़ावा देने के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी और इससे फरीदाबाद व पलवल के युवाओं को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। श्री गौड़ ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता फरीदाबाद व पलवल के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी। यह पुरूष व महिलाओं जोकि 18 से 35 वर्ष के हैं (एससी एसटी वर्ग के लिए 40 वर्ष) के लिए एक नई पहल होगी। इस संबंध में 31 जनवरी 2020 तक प्रवेश खुला है।
इस अवसर पर वरिष्ठ मैंटर स० मोहन सिंह ने बताया कि तीन नकद पुरस्कारों में 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार का ईनाम पहले, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को मार्च 2020 में दिया जाएगा।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि बिजनेस आईडिया प्रोजैक्ट को 22 नवंबर, 2019 को जिला उपायुक्त फरीदाबाद अतुल कुमार द्वारा लॉन्च किया गया था।
इस मौके पर सर्वश्री सोम दुआ, हितेंद्र पुनयानी, पीके कौल, नारायण दास, केके अग्रवाल, रंजना शर्मा सहित बैठक में 30 से अधिक प्रोसपैक्टिव आंत्रेप्यूनर्स सहित सर्वश्री एके गौड़, जेपी मल्होत्रा व मोहन सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *