मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 सितंबर: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन बारात घर गांधी कॉलोनी फरीदाबाद में किया गया। शिविर के आयोजक प्रदेश सचिव प्रियंका भारद्वाज कक्कड़, जिलाध्यक्ष अमित कक्कड़ ने बताया कि रक्तदान शिविर को लगाने में रेडक्रास एवं बी.के. सिविल अस्पताल का सहयोग रहा।
इस अवसर पर शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, सतीश चंदीला, जसवंत सिंह, एसीपी क्राइम राजेश चेची, संजीव ग्रोवर, रेनू भाटिया, अतुल त्रिखा, संस्था के चेयरमैन गुलशन अली चौहान, अमन शर्मा, मदन ठाकुर, रंजीत सिंह, राधेश्याम भाटिया, संचिन तंवर, संजीव कुशवाहा, राजू बेदी आदि उपस्थित थे। हरियाणा प्रदेश सचिव प्रियंका भारद्वाज कक्कड़, जिलाध्यक्ष अमित कक्कड़ ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत फूल-मालाओं से किया।
इस मौके पर प्रियंका भारद्वाज कक्कड़ ने कहा कि रक्तदान एक महान दान है। रक्तदान करने से अपने आपको भी एक सुकुन मिलता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को हर चार माह बाद रक्तदान जरूर करना चाहिए ताकि देश में रक्त की जो कमी रहती है उसको पूरा किया जा सके।
रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त एकत्र किया गया जो जरूरतमंद लोगों के काम आएगा। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संदीप भाटिया, नीरज रावल, रवि मल्होत्रा, नरेन्द्र बाबरा, हिमांशु शर्मा, जतिन, मोहित, ललित, सुनीता, आशा, पूनम, संजना, मीनाक्षी, पूनम यादव, सीमा, प्रीति मुंजाल, पुनीत मुंजाल आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *