मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
सराय ख्वाजा/फरीदाबाद, 11 अक्टूबर: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की जूनियर रैडक्रास तथा सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड नें अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ  अभियान चलाया। विद्यालय की जूनियर रैडक्रास अधिकारी व अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचंदा नेे बताया अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओं-बेटी पढाओ अभियान पर पोस्टर बना व सलोग्न लिखकर जागरुकता मुहिम चलाई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या नीलम कौशिक ने छात्रों और छात्राओं को कहा कि समाज से भ्रुण-हत्या के कलंक को उखाड़ फेकना है तथा बेटी बोझ नहीं है ,सब को बताना है। कन्या भ्रुण-हत्या रुपी  कंलक को समाज से मिटाना है, उन्होनें छात्रों को बताया कि हमारे पौराणिक ग्रन्थों से लेकर भारतीय संस्कृति में सभी देवी देवताओं में पहले नारी का नाम आदर से लिया जाता है, अब जरूरत है कि नारी के सम्मान की रक्षा के लिए पुरूष आगे आएं।
इस मौके पर छात्रों व छात्राओं ने आक्रर्षक पोस्टर बना बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। विद्यालय की जूनियर रैडक्रास अधिकारी व अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बच्चों को गिरते लिंगानुपात के बारे में बताया तथा कहा कि आज हम सभी महिलाओं और कन्याओं की असुरक्षा के बारे में, दहेज के कारण और बालिकाओं पर हो रहे अपराधों से चिन्तित है इन सब कारणों की वजह से लोग प्रसव पूर्व लिंग जांच द्वारा जन्म से पूर्व ही गर्भ में कन्या- भ्रुण की हत्या करने पर उतार जातेहैं। उन्होंने कहा कि अब आवश्यकता इस बात की है कि यदि कोई महिलाओं का शोषण करता है, छींटाकशी अथवा उत्पीडन करता है उसे दंडि़त कर बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम कौशिक, वरिष्ठ प्रवक्ता रेणु शर्मा, रविन्द्र मनचंदा, ब्रहम्देव यादव, रूप किशोर शर्मा, दान सिंह, संजय शर्मा, दलबीर राठी, सत्य प्रकाश, संदीप गुप्ता, कांता अग्रवाल, विनोद शर्मा, रविकांत वत्स, मनोज सहित सभी ने आग्रह किया कि वे अपने घर तथा आस-पड़ोस में सभी लोगों को बेटी बचाओं-बेटी पढाओ के बारे में जागरुक करें और बालिकाओं के उत्थान के लिए उचित मंच उपलब्ध करवाने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *