मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 अगस्त: ग्रामीण क्षेत्रों में निजी शिक्षण संस्थानों का अपना महत्व है लेकिन यदि आशा ज्योति विद्यापीठ जैसे संस्थान समाजसेवा में हो तो यह महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उक्त विचार व्यक्त करते हुए फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने कहा कि आज जिस प्रकार आशा ज्योति विद्यापीठ शिक्षण संस्थान पौधारोपण के साथ-साथ बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करता है वह अपने आप में प्रशंसनीय है। जितेंद्र दहिया आज आशा ज्योति विद्यापीठ द्वारा आयोजित अलंकरण समारोह एवं पौधारोपण के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन सत्यवीर डागर, प्राचार्य विधु ग्रोवर, रोटरी क्लब जोन-12 के सहायक गवर्नर कुलदीप सिंह, रोटरी क्लब फरीदाबाद के प्रधान संजय दुआ, प्रथम लेडी मोनिका दुआ, जितेंद्र अरोड़ा, प्रदीप मल्ला, लिल्ली ढल, रोजी सेठी, संजय बत्रा, सुमित अरोड़ा, कुलदीप चौधरी सहित रोटरी क्लब के दर्जनों प्रमुख सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
आशा ज्योति विद्यापीठ द्वारा आयोजित अलंकरण समारोह में जहां शिक्षण संस्थान की विभिन्न कक्षाओं के अग्रणी छात्रों को कैप्टन हेड बॉय जूनियर हाउस कैप्टन तथा उन छात्रों को स्कॉलर बेच दिए गए जिन्होंने गत वर्ष की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे। इस मौके पर स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं के साथ आए हुए अतिथियों ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर डागर ने बताया कि स्कूल का यह प्रयास था कि स्कूल प्रांगण में फलदार तथा छायादार वृक्ष लगाए जाएं। इसी सोच के साथ जहां आज के मुख्य अतिथि जिले के अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने आम का पौधा लगाया, वहीं रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने विभिन्न फलों के पौधे और छात्र-छात्राओं ने औषधि वाले पौधे स्कूल प्रांगण में रोपे।
सत्यवीर डागर के अनुसार आज के पौधारोपण कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण वह वृक्ष रहे जो कि पिछले 4 सालों में इसी तरह के आयोजनों में स्कूल के अतिथियों ने स्कूल प्रांगण में लगाए थे। आज इन वृक्षों को देखकर सभी आए हुए अतिथि खासे खुश थे कि उनके द्वारा पिछले सालों में लगाए गए प्रत्येक पौधे को स्कूल प्रशासन ने वृक्ष के रूप में विकसित कर दिया।
आज के अलंकरण समारोह के विषय में अधिक जानकारी देते हुए स्कूल की प्राचार्य श्रीमती विधु ग्रोवर ने बताया कि आज मैं केवल उन छात्र-छात्राओं को स्कॉलर बेच दिए गए जिन्होंने पिछले वर्ष परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए थे। बल्कि स्कूल के कैप्टन हाउस के कैप्टन उप कैप्टन के साथ साथ हेड बॉय गर्ल का भी चयन कर उनको बेच प्रदान किए गए। उनके अनुसार जिस तरह से की स्कूल की एक परंपरा रही है आज के पूरे आयोजन की जिम्मेवारी भी स्कूल के बच्चों पर थी और स्कूली बच्चों ने जिस प्रकार से अपने लिखे हुए गीतों का संगीत में प्रदर्शन किया उसको देख कर सभी अतिथि उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके।
उल्लेखनीय है कि आशा ज्योति विद्यापीठ में नियमित रूप से इस तरह के आयोजन होते हैं और इनकी पूर्ण जिम्मेवारी स्कूली छात्र-छात्राओं पर होती है। इस बात की तारीफ आज के मुख्य अतिथि जिले के अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने भी की। उनके अनुसार स्कूल का सही मायने में होना तभी सार्थक है जब बच्चे का संपूर्ण विकास हो और यह काम आशा ज्योति विद्यापीठ बखूबी कर रहा है। इस मौके पर स्कूल के स्टॉफ ने अतिथियों का जोरदार स्वागत भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *