Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 15 अप्रैल:
भारत के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती युवा काग्रेंसी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर युवा काग्रेंस अध्यक्ष नितिन सिंगला सहित अन्य काग्रेंसी नेताओं ने एसी नगर स्थित बाबा आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक किया एवं जन्मदिन की खुशी में बच्चों और बड़ो को लड्डू बांटे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा प्रदेश युवा काग्रेंस उपाध्यक्ष व फरीदाबाद के जोनल प्रभारी शांतनु चौहान ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम का आयोजन गुलाब सिंह गुड्डू ने किया।
इस मौके पर पर युवा काग्रेंस अध्यक्ष नितिन सिंगला ने कहा कि बाबा साहब देश के ऐसे एक शख्स थे जिनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती। उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निमार्ण में अभूतपूर्व योगदान दिया है। बाबा साहब ने हमेशा से कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए काम किया है बचपन से ही उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा है।
इस मौके पर नितिन सिंगला ने अंबेडकर जयंती का महत्व बताते हुए कहा कि भीमराव अंबेडकर की जयंती इसलिए भी खास है क्योंकि यह जाति आधारित कट्टरता की ओर ध्यान आकर्षित करती है जो आजादी के 75 साल बाद भी हमारे समाज में कायम है। हम इस दिवस को मनाकर वंचितों के उत्थान में बाबा साहेब के योगदान को याद करते हैं। उन्होंने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया जो जाति, धर्म, नस्ल या संस्कृति की परवाह किए बिना सभी नागरिकों को सम्मान अधिकार देता है। अंबेडकर ने अछूतों के बुनियादी अधिकारों और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय संस्था बहिष्कृत हितकारिणी सभा का गठन किया। साथ ही दलितों को सार्वजनिक पेयजल आपूर्ति और हिंदू मंदिरों में प्रवेश करने का अधिकार प्रदान करने के लिए भी आंदोलन किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवाओं को बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। जिस प्रकार बाबा साहब ने सभी वर्गो को एक मंच पर एकत्रित करने का कार्य किया था हमे भी उसी प्रकार मिल-जुल कर रहना चाहिए। उन्होंने कहा बाबा साहेब ने जहां हम सब को एक समान अधिकार प्रदान किए थे वही भाजपा बाबा साहब द्वारा बनाए गए भारतीय संविधान में जनता विरोधी संशोधन कर रही है।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सागर कौशिक, सतीश भगेल, राजेश बक्शी, हरिओम, विनोद कुमार, रवि कुमार, बिट्टू, शिवा सिंह, विजय कुमार, महेश बैंसला, टीकाराम, वसीम खान, आकाश गुप्ता और अन्य साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *