मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 8 फरवरी: अग्रवाल कॉलेज के शौचालय की हालात हमेशा से खराब रही है। हर तरफ बदबू रहती है जैसे आजकल सरकारी शौचालय में होती है। क्लिप में आप साफ देख सकते है कि फ्लोर पर गंदा पानी जमा हुआ है। शौचालय में अंदर घुसने तक का रास्ता नही है। इतना ही नहीं चौंकाने वाली बात तो यह है कि अग्रवाल कॉलेज के शौचालयों में हाथ धोने के लिए वॉश-बेसिन तक भी नही है। कॉलेज अपने छात्रों को बेसिक व्यवस्था भी नहीं दे पाता। यह शर्म की बात है कॉलेज के लिए। पहली मंजिल के बच्चों को हाथ धोने या तो दूसरी मंजिल जाना पड़ता है या दूर पहली मंजिल के अंतिम छोर में वाटर-कूलर पर। यह है कॉलेज के बच्चों की समस्या।
एक नई बात और सामने आई है कि आजकल कॉलेज के वाटर कूलर में पीने का पानी भी नहीं आता। मतलब न तो हाथ धोने का पानी और ना ही पीने का। कॉलेज का हाल आप समझ ही गए होंगे ।
आई कार्ड पर ही दिया जाता है ध्यान:-
अग्रवाल कॉलेज विंग-3 में बच्चों ने आई-कार्ड पहना है या नहीं, इस बात पर स्टॉफ बहुत चिंतित रहता है। यहां तक कि आई-कार्ड न पहनने पर फाइन भी है। जबकि मजेदार बात तो यह है कि शौचालय में हाथ धोने का पानी तक नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *