मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 7 जून: पृथला विधानसभा क्षेत्र से युवा कांग्रेसी नेता एडवोकेट राजेश तेवतिया ने अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान छांयसा गांव की गऊशाला में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि आज हमें अपने घर को चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा रसोई गैस, सब्जी, खाने-पीने की चीजों पर लगे भारी-भरकम टैक्स के चलते दो वक्त की रोटी भी बच्चों के लिए मुहैया कराने में बड़ी मुश्किल आ रही है। उपर से ना ही काम ठीक तरीके से मिल पा रहा है।
श्री तेवतिया ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों में खोट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में आम आदमी के जीवन को सुगम और अच्छा बनाने के लिए हमेशा जोर दिया गया। यही कारण है कि जनता आने वाले समय में अब कांग्रेस में अपनी आस्था जता रही है।
श्री तेवतिया ने कहा कि पृथला विधानसभा मेरा परिवार है तथा परिवार के किसी भी सदस्य को दु:ख पहुंचने पर मुझे ठेस लगती है। ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने व सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने का वो भरपूर प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन प्रेमपाल व ग्रामीणों ने सयुंक्त रूप से किया। इस मौके पर सुरेश, राजकुमार, कृष्ण, धमेंद्र, गणेश, सुरेंद्र, राजू, लाला, रवि, मनोज, नरेश, भोला, अनिल, कर्मवीर व इन्द्रपाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *