मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
पलवल, 22 फरवरी: राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्टीट्यूशंस में तीन दिवसीय कॅन्फ्लुएंस-2017 का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन विनय गुप्ता द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत अंर्त-महाविद्यालय क्रिकेट वालीबॉल, चैस और एथलेटिक्श आदि खेल प्रतियोगिताओं एवं तकनीकी कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में दिल्ली कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेनेजमेंट पलवल, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़, एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मेनेजमेंट पलवल, प.जवाहरलाल नेहरू कॉलेज फरीदाबाद, सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल, वल्र्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सोहना, बीएसए इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेनेजमेंट फरीदाबाद, डीआईटीएमआर फरीदाबाद, रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेनेजमेंट फरीदाबाद, रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फरीदाबाद, के.आर.मंगलम यूनिवर्सिटी सोहना, लिंग्याज यूनिवर्सिटी फरीदाबाद तथा एमवीएन यूनिवर्सिटी पलवल आदि संस्थानों से आए हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया। संस्थान परिसर में इसके अतिरिक्त तकनीकी एवं मानसिक कौशल विकास के लिए बदलते परिदृश्य के अनुरूप विभिन्न तकनीकी गतिविधियां आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया एवं इन गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन विनय गुप्ता ने बच्चों को भी इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि उनकी प्रतिभा का विकास हो सके।
इस मौके पर संस्थान के डॉयरेक्टर डॉ० आर.एस. चौधरी, प्राचार्या डॉ० लक्ष्मी शर्मा, डॉ० अपर्णा राणा एवं सभी विभागाध्यक्षों एवं सभी प्रतिभागी संस्थानों से आए हुए पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *