मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 28 अप्रैल (ऋचा गुप्ता): डबुआ कालोनी स्थित ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने अपनी 30वीं वर्षगांठ केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर स्कूल के फाउंडर चेयरमैन चत्तर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक एवं स्टॉफ को अपना आर्शीवाद देते हुए फाउंडर चेयरमैन चत्तर सिंह ने कहा कि आज मुझे खुशी है कि 30 वर्ष पहले लगाया गया उनका पौधा चारों ओर खुशबु फैला रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि यह शिक्षा का मन्दिर दिन-दुगनी रात-चौगनी उन्नति करें। उन्होंने स्कूल के उन पुराने अध्यापकों को भी याद किया, जिन्होंने स्कूल के शुआती दौर में अपना श्रमदान किया। उन्होंने छात्रों को कहा कि जैसे स्कूल को 30वर्ष हुए है ऐसे ही स्कूल के साथ कार्य करते हुए अध्यापिका सुनीता आहुजा को भी 30 वर्ष हो चुके है।
इस अवसर पर स्कूल के स्टॉफ ने शांति के प्रतीक नीले रंग की डै्रस के साथ कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया और अध्यापिका भारती रावत ने महिला सशक्तिकरण पर कविता से महिलाओं का सम्मान बढ़ाया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु स्मरण के गीत के साथ किया।
स्कूल के प्रिंसीपल डा० सुभाष श्योराण ने विद्यार्थियों को बताया कि ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल की नींव 25 अप्रैल, 1986 को रखी गई थी और आज उन्हें 30 साल पुरे कर लिये है जोकि हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने ने कहा कि उस समय स्कूल सात साधनों और सात कमरों के साथ 42 बच्चों से शुरू किया था। और आज आज इस स्कूल में हजारों बच्चें शिक्षा ले रहे है। डा० श्योराण ने बताया कि हमने जो सपना देखा था वह हमारे पिता के दो मूल-मंत्रों से पूरा हुआ है। उन्होंने बताया कि हमारे पिता ने दो बातें कही थी कि बेटा ईमानदरी और कत्र्तव्यनिष्ठा सदा इंसान को आगे बढ़ाती है। उनकी इन्हीं बातों को हम पूरा कर रहे हैं।
इस अवसर पर स्कूल की वॉइस प्रिंसीपल मधु शर्मा सहित पुरे स्टॉफ ने भाग लिया और कार्यक्रम के अंत में प्रसाद बांटा गया।

13102905_1712394615683021_7223099974977275903_n 13062343_1712394785683004_8992777499452182736_n 13062429_1712394915682991_5693389577684344181_n 13076803_1712394772349672_320557652742555749_n13091908_1712394962349653_8030880154293748183_n 13095896_1712394585683024_9031298333985018671_n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *