नवीन गुप्ता
फरीदाबाद 12 नवम्बर:
शामराव वि_ल को-ऑपरेटिव बैंक (एसवीसी बैंक) नीलम-बाटा रोड़ द्वारा एक इंटर-स्कूल प्रतियोगिता आयोजित की गई। दीवाली के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने रंगोली बनाई। प्रतियोगिता का आयोजन बैंक की नीलम-बाटा रोड़ वाली शाखा में ही किया गया। इस प्रतियोगिता में डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी, शिरडी साईं बाबा स्कूल, सेफ्फ्रों पब्लिक स्कूल, जीबीएल कॉन्वेंट स्कूल और ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल आदि स्कूलों ने भाग लिया
डीसी मॉडल स्कूल के डॉयरेक्टर पवन कुमार गुप्ता प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि थे। श्री गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों की रंगोली को देखा और उनकी मेहनत और लगन की सराहना की। साथ ही साथ सभी को दीपावली की शुभकामनायें भी दी। लगभग 50-60 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें कुछ विद्यार्थियों ने ग्रुप में भी भाग लिया और कुछ ने अकेले रंगोली बनाई। इस आयोजन कि सफलता के लिए बैंक शाखा प्रमुख रवि प्रकाश मित्तल ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। सभी प्रतियोगियों ने बहुत ही सुन्दर रंगोली और दीयें बनाये। सभी अध्यापको और विद्यार्थियों ने इस आयोजन का लुफ्त उठाया।
श्री मित्तल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में भाग लेकर बच्चे अपने आत्मविश्वाश को बड़ा सकते हैं जो कि भविष्य में उनके काम आयेगा। इस तरह का मंच सभी बच्चों को अपनी छुपी-खूबियां को दिखाने का मौका देता है।
श्री मित्तल ने कहा कि बैंक इस तरह के आयोजन समय-समय पर करवाता रहेगा। उन्होंने बैंक के विषय में बताते हुए कहा कि एसवीसी बैंक सन् 1906 में स्थापित हुआ था। अभी एसवीसी बैंक भारत के सबसे पुराने बैंको में से एक है जिसने को-ऑपरेटिव बैंकिंग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
एसवीसी बैंक भारत का एक मात्र मल्टी-स्टेट शेहडुयल बैंक है जो कि 10 राज्यों में स्थित है। यह भारत का पहला और एकमात्र बैंक है जिसने श्जीनियस नाम का एक सॉफ्टवेयर बनाया है जो कि 80 से ज्यादा को-ऑपरेटिव बैंको को सेवाएं प्रदान कर रहा है। बैंक का साल 2014-15 का कुल व्यापार 20,000 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का रहा जिसमें 115 करोड़ रूपये का लाभ दर्ज किया है। श्री मित्तल ने कहा कि बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है और अभी बैंक की कुल शाखाएं 181 है जिसमें 2500 से भी ज्यादा लोग कार्यरत है।IMG_20151107_130154

IMG_20151107_134600

IMG_20151107_134217

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *