सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 12 फरवरी: श्री मानव शांति पीठ तथा श्री वेद सांईं बाबा मिशन द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर महारूद्राभिषेक एवं 108 कुण्डीय श्री महामृत्युंजय महाहवन का आयोजन किया जा रहा है। सैक्टर-11 स्थित श्री गुरू सांईं मंदिर में 15 व 16 फरवरी को सद्गुरू श्री वेदसांई बाबा की छत्र-छाया में आयोजित होने जा रहे इस दो-दिवसीय महाहवन में जन-कल्याण के लिए आहूति दी जाएगी। मंदिर के प्रधान जेएन अग्रवाल एवं संस्था के ट्रस्टी महेश गुप्ता के मुताबिक प्रत्येक मंत्र की अपनी शक्ति होती है। भक्तों के स्वास्थ्य, शांति तथा आध्यत्मिक उत्थान के लिए यह महामृत्युंजय मंत्र बहुत प्रभावकारी है। इसलिए आयोजकों ने भक्तजनों से अपील की है कि वे इस महामृत्युंजय महाहवन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले।
Home फरीदाबाद 15 व 16 फरवरी को श्री गुरू सांईं मंदिर में महारूद्राभिषेक एवं 108 कुण्डीय श्री महामृत्युंजय महाहवन का आयोजन

15 व 16 फरवरी को श्री गुरू सांईं मंदिर में महारूद्राभिषेक एवं 108 कुण्डीय श्री महामृत्युंजय महाहवन का आयोजन
Feb 13, 2015फरीदाबाद
Previous PostSurajkund Mela offers a platform for buyers and exporters
Next Postबीके हाई स्कूल के छात्रों ने वार्षिकोत्सव समारोह में जमकर धमाल मचाया