मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10जून: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोहों की कड़ी में अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने फरीदाबाद के सैक्टर-12 में स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का विधिवत दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारि एवं कर्मचारि, स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थि, शहर की विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और लगभग डेढ़ घण्टे तक योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर पतंजलि योग शिक्षा समिति तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 9, 10 तथा 11 जून को उपमण्डल स्तर पर तीन दिन तक प्रात: कालीन सत्र में सवेरे 6:30 से 8:00 बजे तक योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। खेल परिसर में इन तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों का शुभारम्भ एडीसी जितेन्द्र दहिया ने किया। योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने योगप्रोटोकोल के हिसाबसे योग व प्राणायाम की प्रक्रियाओं का मुख्य मंच से प्रदर्शन किया और शिविर में शामिल लोगों ने उनका अनुसरणकिया। मंच पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी अंकुर सिंह और योग प्रशिक्षक प्रेमलता ने योग क्रियाओं का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि स्वस्थय शरीर में वास करता है स्वस्थ मन–अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने शिविर में योगाभ्यास करने और शान्तिपाठ के पश्चात् अपने सम्बोधन में कहा कि नियमित रूप से योगाभ्यास करने से बीमारी मनुष्य के पास फटकती तक नहीं। शरीर को निरोग रखने के लिए हमें योग क्रियाओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लोगों ने योग के महत्व को समझा है और 21 जून का दिन अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। अब की बार हम 21 जून को तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनायेंगे।
उन्होंने कहा कि योग को अपना कर हम अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं। कैंसर जैसी असाध्य बीमारी का उपचार भी योग से सम्भव हुआ है। उन्होंने बताया कि 13, 14 व 15 जून को जिला मुख्यालय पर स्थानीय खेल परिसर में सवेरे 6:00 बजे से 7:30 बजे तक योगाभ्यास होंगे। इसके बाद 19 जून को योगाभ्यास की पायलेट रिहर्सल होगी।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का संदेश एवं इस की उपयोगिता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 20 जून को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। इसमें पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, अधिकारि, कर्मचारि, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्कूल व कॉलेजों के लगभग 3000 विद्यार्थी सड़कों पर दौड़ लगायेंगे। दौड़ सैक्टर-12 के राज्य खेल परिसर से शुरू होगी और सैक्टर-15 गीता मंदिर व इसी सैक्टर की मार्कीट से होते हुए सैक्टर-15 व15 की विभाजित सड़क से होते हुए खेल परिसर में सम्पन्न होगी। मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को योग का लॉगो लगीटी-शर्ट दी जायेगी। प्रत्येक प्रतिभागी को अपना पंजीकरण करवाना होगा।
इस अवसर पर 21 जून को खेल परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय समारोह आकर्षण का केन्द्रर होगा। इसमें हजारों लोग एक साथ योग की क्रियाएं करेंगे। प्रात: कालीन योग प्रशिक्षण में योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने योग प्रोटोकोल के अनुसार योगाभ्यास करवाया। साथ में उन्होंने योगाभ्यास से होने वाले फायदों के बारे में भी जानकारी दी। बनाए गए रजिस्ट्रेशन डैस्क प्रतिभागियों के पंजीकरण के लिए 9 रजिस्ट्रेशन डैस्क स्थापित किए गए। पीने के पानी के लिए अलग से काऊंटर लगाया गया।
इस मौके पर शिविर में एसडीएम बडख़ल रीगन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी डा० मनोज कौशिक, जिला आयुष अधिकारी डा० इमरतजीत चौधरी, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिवबीबी कथूरिया समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी योगाभ्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *