रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट इलेक्ट नवीन गुप्ता ने की अपने कार्यकाल के क्लब बोर्ड की घोषणा
मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 4 मार्च: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा अपने प्रेजिडेंट इलेक्ट रोटेरियन नवीन गुप्ता की अध्यक्षता में क्लब की एक बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया। होटल डिलाईट ग्रेंड में आयोजित की गई इस मीटिंग में रो० नवीन गुप्ता ने अपने रोटरी वर्ष 2017-18 के कार्यकाल के लिए अपने बोर्ड के पदाधिकारियों की घोषणा की तथा बोर्ड के सभी पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस अवसर पर क्लब के सचिव बनाए गए रो०डॉ.सुमित वर्मा ने बोर्ड के सभी नए पदाधिकारियों को जहां उनकी जिम्मेदारी बताते हुए उनसे क्लब में सहयोग की आशा की वहीं क्लब में फैलोशिप को बढ़ाने के लिए उनसे अपने विचार सांझा किए। क्लब के कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर ने भी क्लब के होने वाले खर्चों को लेकर अपनी राय व्यक्त की। इस बोर्ड मीटिंग में क्लब के चार्टर मेम्बर सुभाष चंद जैन का विशेष तौर पर सम्मान देते हुए उन्हें क्लब के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी गई।

इस अवसर पर प्रेजिडेंट इलेक्ट रोटेरियन नवीन गुप्ता ने सभी बोर्ड सदस्यों व पूर्व प्रधानों का उन्हें क्लब का प्रेजिडेंट इलेक्ट बनाने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने उनमें विश्वास जताकर जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उस पर वो खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। रो०गुप्ता ने सभी बोर्ड सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वो अपने क्लब को एलिट क्लब बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इसके लिए वो अपनी टीम के साथ हरसंभव प्रयास करेंगे तथा रोटरी वर्ष 2017-18 में कम से कम 25 नए सदस्यों को क्लब के साथ जोडऩे का काम करेंगे जोकि अलग-अलग कार्यक्षेत्र के होंगे। रो०गुप्ता ने मीटिंग में जल्द ही क्लब का एक ट्रस्ट बनाने का आश्वासन भी दिया ताकि रोटरी डिस्ट्रिक व रोटरी इंटरनेशनल से सामाजिक हित में ग्लोबल व डिस्ट्रिक ग्रांट आदि आसानी से ली जा सके। उन्होंने कहा कि उनके अपने कार्यकाल में उनकी पूरी टीम का टारगेट क्लब की फैलोशिप और प्रोजेक्ट्स पर केन्द्रित होगा।

क्लब के प्रेजिडेंट इलेक्ट रोटेरियन नवीन गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि उन्होंने क्लब के पूर्व प्रधानों तथा वरिष्ठ सदस्यों से विचार विमर्श कर रोटरी वर्ष 2017-18 के लिए अपने नए क्लब बोर्ड का गठन किया है। रो०नवीन गुप्ता के मुताबिक उन्होंने अपने नवगठित बोर्ड में डॉ.सुमित वर्मा को क्लब सचिव, महेन्द्र बब्बर को कोषाध्यक्ष, क्लब के एकमात्र चार्टर मेंबर सुभाष चंद जैन को क्लब उपाध्यक्ष, पूर्व प्रधान सुरेश चन्द्र को क्लब ट्रेनर, अनिल गुप्ता को आईपीपी, दिनेश गुप्ता को प्रेजिडेंट इलेक्ट, एच.के.गोयल को ज्वाईंट सेक्रेटरी, तरूण चुटानी को सारजेंट-आम्र्स, पूर्व प्रधान एस.पी.सिंह को क्लब सर्विस, आर.जी.अग्रवाल को वोकेशनल सर्विस, विजय गांधी को कम्यूनिटी सर्विस, आनन्द जैन को इंटरनेशनल सर्विस तथा सतीश फौगाट को यूथ सर्विस की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा कमेटी चेयर में अजय गुप्ता को मेम्बरशिप, रविन्द्र गुप्ता को पब्लिक इमेज, पूर्व प्रधान विजय जिंदल को रोटरी फाऊंडेशन, डॉ०सुभाष चन्द्र श्योराण को लिटरेशी (टीच) तथा पूर्व प्रधान महेन्द्र सर्राफ को वॉश-इन-स्कूल्ज (विन्स) की जिम्मेदारी दी गई है। रो०गुप्ता ने बताया कि इनके अलावा वी.के.गोयल को आर.जी.अग्रवाल के साथ वोकेशनल सर्विस में, विनय बंसल को अजय गुप्ता के साथ मेम्बरशिप में तथा विनय रस्तोगी को रविन्द्र गुप्ता के साथ रोटरी की पब्लिक इमेज बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य के साथ जोड़ा गया है।
रो०नवीन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कुछ कमेटी भी गठित की हैं जिसके तहत हैल्थ सर्विसेज की जिम्मेदारी पंकज जैन को दी गई है जोकि रक्तदान व हैल्थ चैक-अप कैंप आदि का काम देखेंगे। जबकि पवन अग्रवाल को फरीदाबाद को क्लीन एंड स्मार्ट सिटी बनाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी दी गई हैं जोकि नगर निगम व हुडा प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर की सुंदरता को बढ़ाने में अपने काम को अंजाम देंगे। लवली पांचाल तथा संजय चौधरी को स्पोट्र्स कमेटी में लिया गया है। वहीं कल्चरल कार्यों के लिए बनाई गई कमेटी में फिलहाल ऋचा गुप्ता, डॉ०रंजीता वर्मा, नेन्सी बब्बर, सुनीता सिंह, सरोज जैन, शैली गोयल, मंजू सर्राफ, अंकिता गुप्ता, मंजू बंसल, वंदना गांधी तथा ऋचा चुटानी को शामिल किया गया है जोकि क्लब की गतिविधियों में क्लब सदस्यों के मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व गेम्स आदि के लिए अपना योगदान देंगी।
इस बोर्ड मीटिंग के अवसर पर पूर्व प्रधान रो०सुरेश चन्द्र व रो०संजय गोयल ने नए बनने वाले ट्रस्ट में एक-एक लाख रूपये की राशि अपनी तरफ से देने की घोषणा भी की। वहीं क्लब के चार्टर मेंबर रो०सुभाष जैन ने रोटरी वर्ष 2017-18 में पंचुअलटी अवार्ड अपनी तरफ से देने की घोषणा कर सभी क्लब सदस्यों को मीटिंग में समय पर आने का संदेश दिया। इस अवसर पर रो०संजय गोयल व क्लब के बोर्ड सदस्यों ने भी क्लब हित में अपने विचार व्यक्त किए और क्लब की फैलोशिप और जिम्मेदारियों पर जोर दिया।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *