BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

महिलाओं के लिए मार्शल आर्ट सीखना अत्यंत आवश्यक है: कृष्णपाल गुर्जर

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 22 दिसम्बर: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि किसी भी खेल प्रतियोगिता में हारने वाले खिलाडिय़ों को अपना मनोबल नहीं गिराना चाहिए बल्कि जीते हुए खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेकर भविष्य में जीत का प्रयास करना चाहिए क्योंकि हार में ही जीत छुपी हुई होती है। श्री गुर्जर यहां सैक्टर-12 स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर में चार दिवसीय 19वीं वाको इण्डिया कैडेट्स एवं सीनियर नेशनल किकबाक्ंिसग चैम्पियनशिप-2014 के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता वाको एशिया के प्रधान एवं (वाको आईएफ) के उपप्रधान श्री नासर नसीरी ने की।
समारोह में विधायक विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक टेकचंद शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय गौड़, नेशनल किकबाक्ंिसग फैडरेशन आफ इंडिया के प्रधान सीए ताम्बोली, फैडरेशन के मुख्य संरक्षक एवं हरियाणा किकबाक्ंिसग एसोसिएशन के प्रधान आनन्द मोहन शरण, अतिरिक्त उपायुक्त डा. आदित्य दहिया समारोह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। इस चैम्पियनशिप में देश के 27 राज्यों व चार केन्द्र शासित प्रदेशों के अलावा असम राईफल्स से आए कुल लगभग 1600 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
श्री गुर्जर ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण करने के बाद उपस्थित खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में आत्मरक्षा विशेषकर महिलाओं के लिए मार्शल आर्ट सीखना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि उनकी सुरक्षा के लिए सभी जगह पुलिस का उपलब्ध होना संभव नहीं है। आत्मरक्षा के उद्धेश्य से संबन्धित खेलों में किकबाक्ंिसग अत्यंत सरल, लोकप्रिय एवं लाभकारी खेल साबित हुआ है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस खेल की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए इसकी मान्यता व संरक्षण पर केन्द्र सरकार की तरफ से पूरा सहयोग दें। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने को लेकर प्रयासरत है और उभरते हुए खिलाडिय़ों के मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हर जिले में खिलाडिय़ों के आवश्यकता अनुसार खेल सामग्री व आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा। इस अवसर पर श्री गुर्जर ने इस खेल प्रतियोगिता से संबंधित प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया।
वैसे तो समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को बतौर मुख्य अतिथि आना था लेकिन किसी अपरिहार्य कारणवश वे समारोह में नहीं आ सके। श्री गुर्जर ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की ओर से हरियाणा किक बॉक्सिंग एसोसिएशन को 11 लाख रूपए की आर्थिक सहायता व सम्मान राशि देने की घोषणा की।
फैडरेशन आफ इंडिया के प्रधान सीए तम्बोली व हरियाणा किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान आनन्द मोहन शरण ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का समापन समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया और उनकी एसोसिएशन को सहायता के रूप में मुख्यमंत्री की ओर से 11 लाख रूपए देने व केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की ओर से पांच लाख रूपए देने पर हार्दिक धन्यवाद किया और फिर एक बार केन्द्रीय राज्य मंत्री से किक बॉक्सिंग को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर विधायक विपुल गोयल, सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा व टेकचंद शर्मा ने भी समारोह को सम्बोधित करते हुए फरीदाबाद में इस प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की ओर से हर संभव सहयोग देने का भी भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर वाको एशिया के प्रधान नासर नशीरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सबसे पहले राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता कराने पर हरियाणा एसोसिएशन को बधाई दी। वहीं राजनैतिक लोगों द्वारा किक बॉक्सिंग प्रोत्साहन में शामिल होने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि भारत में यह खेल विभिन्न राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में खेला जाता है तथा पूरे विश्व में 126 देशों में प्रचलित है जिनमें इटली, रूस, जर्मनी, अफ्रीका व आस्ट्रेलिया जैसे बड़े देश प्रमुख रूप से शामिल है। यूरोपियन देशों में यह खेल बाक्ंिसग की तरह ही लोकप्रिय है। उन्होंने जानकारी दी कि एशियन किकबाक्ंिसग चैम्पियनशिप संभवत: आगामी मार्च 2015 में दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में आज डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। जबकि एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल कोसीकलां के छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं व ब्रज की होली पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा।s-1

s-2

s-3

s-4

s-5
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, एसडीएम महावीर प्रसाद, खेल आयोजन समिति के सचिव संतोष कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सदस्य राजेन्द्र बंसल, सुरेश श्योराण, निष्ठाकर आर्य, आरपी सिंह, रमाकांत साबू, बिजेन्द्र जिंदल, अर्जुन अवार्डी भीम सिंह, मनमोहन, भाजपा नेता धनेश अदलखा, नरेन्द्र बिधूड़ी, दिनेश अग्रवाल, प्रमोद टिबडेवाल, आनन्द मेहता, अरिहंत जैन, पवन नागपाल, एसएन बंसल, अशोक चौधरी, तरूण गुप्ता, एलएन गोसाईं, रवि वासुदेवा, वरिष्ठ नगर योजनाकार सतीश पराशर, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी एसपी राणा तथा जिला रैड क्रास सोसायटी के सचिव डीआर शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी, खेल प्रशिक्षक व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *