नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 23 मई: सिटी प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष एवं पत्रकार प्रीतपाल सिंह माटा की माता जी अमृत कौर का निधन गत् 21 मई को अपने निवास स्थान 5एफ/42 एनआईटी फरीदाबाद में हो गया था। उनकी याद में अंतिम अरदास/भोग सोमवार 25 मई को एनएच-5 मेन मार्किट स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक रखा गया है।
मैट्रो प्लस परिवार दु:ख की इस घड़ी में पत्रकार प्रीतपाल सिंह माटा और माटा परिवार के साथ खड़े रहते हुए प्रार्थना करता है कि प्रीतपाल सिंह माटा की माता जी अमृत कौर को वैकुण्ड प्रदान हो और भगवान माटा परिवार को दु:ख सहने की शक्ति दे।

पत्रकार प्रीतपाल सिंह माटा की माता की अंतिम अरदास 25 मई को
May 23, 2015उद्योग जगत, फरीदाबाद, राजनीति, हरियाणा
Previous PostHaryana Chief Minister, Mr Manohar Lal welcoming Yogrishi Swami Ramdev on the first day
Next Postहरियाणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वैज्ञानिकों को मुख्यमन्त्री ने किया सम्मानित