BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

एसआरएस ग्रुप का अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ तैयार ‘एसआरएस नेस्ट नामक रिसोर्ट का शुभारंभ

गुडग़ांव के बड़े फार्म हाउसों को भी सुविधाओं में पीछे छोड़ेगा ‘एसआरएस नेस्ट
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 26 दिसम्बर: फरीदाबाद के लोगों की शादी विवाह व अन्य समारोहों के लिए एक बेहतर स्थान की पुरानी मांग अब पूरी हो गई है। अब इस क्षेत्र के लोगों को अपने पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए शहर से बाहर जाने की जरुरत नहीं है। असल में एसआरएस ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ तैयार ‘एसआरएस नेस्ट नामक रिसोर्ट का शुभारंभ किया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग न०-2 पर स्थित दिल्ली से मात्र 32 कि०मी० दूर यह तीन विशाल हॉलों वाला रिसोर्ट गांव पृथला के नजदीक पड़ता है। यहां पर बनाई गई एक हजार से अधिक गाडिय़ों की वैला पार्किंग तथा सुंदर फव्वारों वाला आधुनिक पार्क इस स्थान को अन्य स्थानों से अलग कर रहे हैं। अपने आप में अद्वितीय इस ‘बर्ड रिसोर्ट का लोकापर्ण यहां आयकर अधिवक्ता डा० राकेश गुप्ता तथा डा० राजकुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर दिल्ली, गुडग़ांव, फरीदाबाद, नोएडा, पलवल, मथुरा-आगरा व जयपुर से बड़ी संख्या में आए अतिथियों का स्वागत एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन डा. अनिल जिंदल और निदेशक जेके गर्ग ने किया। यहां एसआरएस ग्रुप की तरफ से प० प्रेम प्रकाश शास्त्री द्वारा धार्मिक अनुष्ठान भी किया गया।
एसआरएस ग्रुप के सीएमडी डा० अनिल जिंदल ने बताया कि इस इस रिसोर्ट को एक दर्जन के आसपास लगाए गए आधुनिक फव्वारों के साथ-साथ बेहतरीन रोशनी की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है ताकि यहां पर आने वालों को तो कोई परेशानी हो ही नहीं, साथ ही इस आयोजन का हर व्यक्ति पूरा लुफ्त उठा सके। उन्होंने बताया कि यहां पर इस प्रकार की व्यवस्था की गई है कि वातावरण पूरी तरह से इको फ्रैंडली रहे, और लोगों को प्रकृति की गोद सा अनुभव हो। उन्होंने बताया कि यहां पर बनाए गए तीन बड़े हॉल किसी भी बड़े से बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचा सकते हैं।
इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए डा० अनिल जिंदल ने बताया कि इस यहां पर एक हॉल ‘एसआरएस उत्सव गार्डन के नाम से बनाया गया है। लगभग 20 हजार वर्ग फीट के क्षेत्र में बने इस हॉल को पूरी तरह से वाटरप्रुफ किया गया है तथा यहां पर नक्काशी व अन्य सजावट देखने-दिखाने लायक है। इन हॉलों में यहां की सजावट शादी-विवाह के कार्यक्रमों के आयोजकों द्वारा दी गई थीम के अनुसार तय कर दी जाएगी।
दूसरा एसआरएस सैफरान बैंकेट हॉल 18 हजार वर्ग फीट के क्षेत्र में फैला है तथा यह हॉल फाईव स्टार की सुविधाएं अपने में समेटे हुए हैं। इसी प्रकार से तीसरा हाल ‘एसआरएस संस्कृति 40 हजार वर्ग फीट मे फैला ऐसा हॉल है जिसमें हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं। इस हॉल में 20 हजार फीट एरिया को कवर किया गया है। श्री जिंदल के अनुसार यह अपने आप में एक अनोखा स्थान है जहां पर हर तरह के समारोहों का आयोजन किया जा सकता है।
गौरतलब रहे कि एसआरएस ग्रुप ने मनोरंजन खुदरा सामान की शाखाओं तथा रीयल इस्टेट क्षेत्र से आगे बढ़कर अब अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ‘एसआरएस नेस्ट के नाम से उक्त रिसोर्ट तैयार किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग न०-2 के किनारे पृथला में बने रिसोर्ट की सुविधाएं गुडग़ांव के बड़े फार्म हाउसों से भी ज्यादा है। एसआरएस ग्रुप के संचालकों ने दावा किया है कि एसआरएस नेस्ट में गुडग़ांव के बड़े फार्म हाउस से भी ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। _Q3A1975

_Q3A2054




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *