Metro Plus से Jaspreet Kaur की खास रिपोर्ट
Faridabad News, 5 सितंबर:
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि हम कोई भी सामान घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है। यहां तक कि अब तो घर जैसे लजीजदार एवं सेहत से भरपूर स्वादिष्ट खाने का स्वाद भी घर बैठे-बैठे ही ऑनलाईन आर्डर कर ले सकते हैं।
एनआईटी फरीदाबाद के लोगों के लिए एक ऐसी ही नई शुरूआत की है हेमा नामक महिला ने प्रेम रसोई खोलकर। NH-5D/15 में खुली इस प्रेम रसोई में मात्र एक फोन करके या Online आर्डर करके आप घर जैसा खाना कुछ ही मिनटों में मंगा सकते हैं। प्रेम रसोई की संचालिका हेमा से जब इस खाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने लोगों की सेहत और आर्थिक मंदी को देखते हुए बहुत ही सस्ते रेटों पर साफ-सुथरा घर जैसा खाना सप्लाई करने के लिए अपनी इस प्रेम रसोई की शुरूआत की है। प्रेम रसोई का खाना शहर के रेस्टोरेंट व होटलों से लोगों को बिल्कुल ही अलग स्वाद देगा। यह खाना स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होगा।
अगर आपको प्रेम रसोई के अपने मनपसंद खाने का स्वाद लेना है तो आप हमारे पते NH-5D/15 पर मोबाईल नंबर 8130337521 9643222599 पर फोन करके घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा प्रेम रसोई ZOMATO से भी लिंक है जिस पर भी आप ऑनलाईन बुकिंग कर खाना आर्डर कर सकते हैं।
हेमा ने बताया कि प्रेम रसोई में स्पेशल थाली भी रखी गई है जिसमें खाने कि निम्नलिखित आईटम रोजाना उपलब्ध होंगे। इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी पंसद से कुछ भी आईटम मंगवा सकता है।
1.- राजमा – चावल +पापड़ Rs. 50/-
2.- शाही पनीर + चावल सलाद Rs. 70/-
3.- दाल मक्खनी + रोटी + सलाद Rs. 70/-
4.- चिल्ली पनीर + रोटी + सलाद Rs. 110/-
5.- चाप + चावल + रोटी + सलाद Rs. 90/-
6.- कड़ी चावल + सलाद + रोटी Rs. 60/-

प्रेम रसोई ZOMATO App Prize

1.- दाल मक्खनी Half-80 Full-140

2.- शाही पनीर:- Half-100 Full-180

3.- चिल्ली पनीर Half-100 Full-180

4.- दाल मक्खनी + चावल Half- 80 Full-130

5.- शाही पनीर + चावल Half-100 Full-150

6.- बटर चाप + चावल Half-100 Full-130

7-कड़ाई पनीर Half-100 Full-160

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *