मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 16 जुलाई: राजस्थान एसोसिएशन द्वारा रविवार, 15 जुलाई को एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन राजस्थान भवन सेक्टर-10 में किया गया जिसमें लगभग 183 लोगों की जांच की गयी। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण बजाज, महासचिव राज अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश झांवर, महाबीर बिहानी, गौतम चौधरी, चेयरमैन प्रोजेक्ट संयुक्त सचिव संजीव जैन, मधुसुदन मटोलीया, सुरेश राठी, नरोत्तम बांढिय़ा, महावीर सिद्धानी, कैलाश शर्मा आदि के सहयोग से शिविर सफल रहा। इस मौके पर रैडक्रास के बी.बी. कथूरिया एवं समाजसेवी डा. एम.पी.सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण बजाज ने कहा कि एसोसिएशन समय-समय पर समाजसेवा में कार्यरत रहती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए ताकि उन लोगों को लाभान्वित किया जा सके जोकि आर्थिक तंगी के चलते अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाते है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में आने वाले डाक्टर अपने अनुभव से आये हुए मरीजों का चैकअप करते है एवं उन्हें बीमारियों से बचने की सलाह भी देते है।
श्री बजाज ने बताया कि इस शिविर में नि:शुल्क हृदय रोग, पेट रोग, श्वांस रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, स्त्री रोग, सामान्य रोग, ईसीजी, ब्लड प्रैशर, ब्लड शूगर, पी.एफ.टी., हीमोग्लोबिन टेस्ट, आहार का परामर्श एवं जांच अनुभवी डाक्टरो द्वारा की गयी और उन्हें परामर्श भी दिये गये।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में डा. एच.पी पलजोर, डा. मनीषा मेहंदीरत्ता, डा. अमित कुमार, डा. राजीव शाडिल्य, डा. मुकेश गर्ग, डा. रूपल श्रीवास्तव सहित डाईटीशियिन मीना व कन्वीनर राकेश त्यागी ने आये हुए लोगों को विभिन्न तरह के परामर्श दिये ताकि वे स्वस्थ रहे।
इस मौके पर महासचिव राजकुमार अग्रवाल ने इस शिविर को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में मनोज रूंगटा कोषाध्यक्ष, मधुसूदन लाढा प्रोजेक्ट चेयरमैन, राकेश त्यागी सहित अन्य पदाधिकारी व अस्पताल, रैडक्रास सोसायटी की टीम सहित अन्य समाजसेवियो का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *