मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 मई: एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन के नाम महिला आयोग की मेंबर रेनू भाटिया को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से राजकीय कन्या महाविद्यालय में हुए यौन उत्पीडऩ मामले को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के सभी कॉलेजों में महिला सेल का गठन और कॉलेज के समय में कम से कम 2 महिला पुलिसकर्मी की मांग की गई है।
कृष्ण अत्री ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय में हुई घिनोनी हरकत ने गुरू शिष्य के रिश्ते को शर्मसार किया है। उन्होंने बताया कि छात्राओं के साथ एग्जाम में पास कराने के बदले में शारीरिक शोषण किया जाता है। इस तरह के मामले भविष्य में न देखने को मिले इसके लिए हरियाणा सरकार को प्रदेश के प्रत्येक कॉलेज में महिला सेल का गठन करना चाहिए ताकि इस तरह के असामाजिक तत्वों को रोका जा सके। साथ ही प्रत्येक कॉलेज में 2 महिला पुलिसकर्मी तैनात होनी चाहिए ताकि लड़कियों को कॉलेज में पढ़ाई के लिए सुरक्षित माहौल मिल सके।
इस मौके पर अत्री ने बताया कि एनएसयूआई ने पिछले वर्ष 2018 में लगातार 86 दिन रात का धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसमें महिला सेल के गठन और महिला पुलिसकर्मी की तैनाती को लेकर मुख्य रूप से मांग रखी गई थी लेकिन सरकार ने हम पर जमकर अत्याचार किए और लाठीचार्ज भी करवाया पर जो होना चाहिए था वो नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर एनएसयूआई की मांग को उस समय गंभीरता से लिया गया होता तो आज इस तरह के मामले देखने को नहीं मिलते। अभी सरकार को चाहिए कि वह समय रहते इस क्षेत्र में कार्य करके महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे। साथ ही एनएसयूआई मांग करती है कि इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए ताकि जो भी लोग इस तरह के कार्यो में शामिल है वो सभी उजागर हो।
इस मौके पर दुर्गेश दुग्गल, रवि पाण्डेय, अभिषेक, योगेश आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *